Gold-Silver Outlook: बीते हफ्ते सोने-चांदी के दामों में हुई रिकवरी, कस्टम ड्यूटी घटाने का असर हुआ कम, जानें आगे कैसे रहेंगे दाम

Gold-Silver Future Outlook: फिजिकल मार्केट में सोने की कीमतों के वापसी करने के संकेत दिख रहे हैं। कस्टम ड्यूटी घटाने से सोने-चांदी के दाम कुछ दिन घटे, मगर अब रिकवरी होने लगी है। चीन में सोने की डिमांड का बढ़ना भी सोने के लिए पॉजिटिव संकेत है।

सोना-चांदी का फ्यूचर आउटलुक

मुख्य बातें
  • बीते हफ्ते बढ़े सोने-चांदी के दाम
  • दर्ज हुई अच्छी रिकवरी
  • आगे भी तेजी के संकेत
Gold-Silver Future Outlook: बीते हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक शुक्रवार 2 अगस्त को सोने के रेट 70392 रु पर बंद हुए, जो उससे पिछले शुक्रवार 26 जुलाई को 68800 रु पर बंद हुए थे। यानी बीते हफ्ते सोने की कीमतों में 1592 रु का इजाफा हुआ। इसी दौरान चांदी की कीमत भी 82192 रु से 83501 रु पर पहुंच गई है। कस्टम ड्यूटी घटाए जाने से इनके दाम घटे थे, जो कुछ हद तक संभल गए हैं। आगे सोने और चांदी के रेट कहां पहुंच सकते हैं और कीमतों को प्रभावित करने वाले कौन से फैक्टर रहेंगे, आगे जानिए।
ये भी पढ़ें -

फिजिकल मार्केट में सोने करेगा वापसी

जानकारों का मानना है कि फिजिकल मार्केट में सोने की कीमतों के वापसी करने के संकेत दिख रहे हैं। कस्टम ड्यूटी घटाने से सोने-चांदी के दाम कुछ दिन घटे, मगर अब रिकवरी होने लगी है। चीन में सोने की डिमांड का बढ़ना भी सोने के लिए पॉजिटिव संकेत है।
End Of Feed