सोना 300 और चांदी 500 रुपये हुई महंगी, इजरायल-हमास युद्ध ने त्योहारों से पहले बदले हालात

Gold-Silver Price Today: इजराइल और हमास के बीच छिड़े संघर्ष ने पश्चिम एशिया में व्यापक संघर्ष का खतरा बढ़ा दिया है। ऐसी स्थिति में सोने जैसी सुरक्षित-संपत्ति की मांग आने से इसकी कीमतें बढ़ी हैं।

सोना-चांदी के आज का भाव

Gold-Silver Price Today: इजरायल-हमास युद्ध से सोने की कीमतें बढ़नी शुरू हो गई है। सोमवार को सोना 300 रुपये चढ़कर 58,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी में 500 रुपये की तेजी आई है। चांदी अब 72,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अगर युद्ध के हालात नहीं सुधरे तो आने वाले दिनों में भी कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है। राजनीतिक अस्थिरता के कारण निवेशकों ने सोने की ओर रुख कर लिया है। इसकी वजह से निवेशकों ने शेयर बाजार से पैसा निकालर सोना और चांदी में निवेश करना शुरू कर दिया हैय़

कैसा रहा हाल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मजबूती के संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 300 रुपये चढ़कर 58,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 58,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।चांदी की कीमत भी 500 रुपये के उछाल के साथ 72,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि भू-राजनीतिक चिंताओं से दुनिया भर में जोखिम से बचने की भावना पैदा हुई, जिससे सुरक्षित निवेश का विकल्प माने जाने वाले सोने में तेजी देखने को मिली। बाजार को नुकसान पहुंचाने के अलावा बढ़ती भू-राजनीतिक उथल-पुथल वैश्विक आर्थिक विकास के लिए खतरा है।

End Of Feed