सोने में 380 की तेजी तो चांदी 280 रुपये हुई सस्ती, जाने ग्लोबल मार्केट का हाल
Gold Silver rate today 31 march 2023: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,975 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 23.75 डॉलर प्रति औंस रह गया।
सोने और चांदी के 31 मार्च 2023 के रेट
विदेश में कैसा रहा हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,975 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 23.75 डॉलर प्रति औंस रह गया।
वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में अमेरिका के कमजोर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े आने के बाद सोने की कीमतों में मजबूती दिखी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 380 रुपये की तेजी के साथ 59,680 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
वायदा बाजार में क्या रहा हाल
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 168 रुपये बढ़कर 59,484 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 168 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,484 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 332 लॉट का कारोबार हुआ।बाजार विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई।वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,999 डॉलर प्रति औंस हो गया।
वहीं शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 297 रुपये की तेजी के साथ 72,071 रुपये प्रति किग्रा हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 297 रुपये यानी 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,071 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 15,484 लॉट का कारोबार हुआ।बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू हाजिर बाजार में तेजी के रुख के बीच कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था।वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.02 डॉलर प्रति औंस हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited