Gold Price: सोना जाएगा 100000 के पार, ईरान-इजरायल टेंशन ने बिगाड़े समीकरण, कीमतों को लेकर ये है नया अनुमान

Gold Price: बीते शुक्रवार को सोना शुक्रवार को 73174 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ। चांदी भी 83819 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। इस बीच गोल्डमैन सैक्स ने अनुमान लगाया है कि इस साल के अंत तक सोना 2,700 डॉलर प्रति औंस के पार जा सकता है।

gold price today

सोना का दाम

Gold Price:ईरान-इजरायल तनाव और ग्लोबल आर्थिक आंकड़ों के अनुमानों के बीच सोना नए रिकॉर्ड बना रहा है। हालात यह है कि एक बार फिर सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में नए ऑल टाइम हाई पर है। बीते शुक्रवार को सोना शुक्रवार को 73174 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ। चांदी भी 83819 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। इस बीच गोल्डमैन सैक्स ने अनुमान लगाया है कि इस साल के अंत तक सोना 2,700 डॉलर प्रति औंस के पार जा सकता है। पहले उसने यह अनुमान 2,300 डॉलर का लगाया था। अगर ऐसा होता है तो भारतीय बाजार में सोने के लिए एक लाख रुपये का आंकड़ा छूना बहुत दूर नहीं रह जाएगा। क्योंकि 400 डॉलर की बढ़ोतरी कीमतों को आसमान तक पहुंचा देगी और भारत में 73 हजार से एक लाख रुपये तक कीमतें पहुंचना मुश्किल नहीं रह जाएगा।

लगातार बढ़ रही हैं कीमतें

फरवरी के बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी है। और इस समयअंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें रिकॉर्ड 2,424.32 डॉलर प्रति औंस को भी पार कर गई है। बीते हफ्ते ही इसमें चार फीसदी तेजी के साथ सोना अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। चांदी की कीमत भी चार फीसदी के तेजी के साथ 29.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई हैं जो 2021 के बाद सबसे अधिक है।

सोमवार को दिखेगी तेजी

इस बीच शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में लगातार चौथे कारोबारी सत्र रिकार्ड तेजी जारी रही। सोना 1,050 रुपये के उछाल के साथ 73,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में सोने की कीमत 1,050 रुपये बढ़कर 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।इसी प्रकार, चांदी की कीमत भी 1,400 रुपये के उछाल के साथ 86,300 रुपये प्रति किलोग्राम की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। ऐसे में 15 अप्रैल को एक बार फिर सोना और चांदी के नए रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनॉलिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम की ताजा रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रही थी, जो पिछले बंद भाव से 1,050 रुपये की बढ़त है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited