Gold Price Outlook: महंगा होता जाएगा Gold, पोर्टफोलियो में शामिल नहीं किया तो पछताएंगे, ये फैक्टर बढ़ाएंगे कीमती धातु की चमक

Gold Price Outlook: सोना एक महत्वपूर्ण एसेट क्लास माना जाता है, जिसे निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किए जाने की सलाह दी है। आम निवेशकों के अलावा कि केंद्रीय बैंकि भी इसे अहम एसेट क्लास के रूप में देखते हैं। सोने की कीमतें इस साल अब तक 12 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुकी हैं।

Gold Price Outlook 2025

सोना होगा और महंगा

मुख्य बातें
  • सोना होगा और महंगा
  • इस साल 12 फीसदी बढ़े दाम
  • एक्सपर्ट की निवेश की सलाह

Gold Price Outlook: सोना एक महत्वपूर्ण एसेट क्लास माना जाता है, जिसे निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किए जाने की सलाह दी है। आम निवेशकों के अलावा कि केंद्रीय बैंकि भी इसे अहम एसेट क्लास के रूप में देखते हैं। सोने की कीमतें इस साल अब तक 12 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुकी हैं और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रही हैं। 6 मार्च को, अमेरिकी जॉब रिपोर्ट से पहले सोने और चांदी में स्थिर कारोबार हुआ। वहीं ईसीबी (European Central Bank) के रेट में कटौती और डॉलर इंडेक्स में कमजोरी ने कीमतों को सहारा दिया। मगर एक्सपर्ट्स के अनुसार अभी सोने की कीमतों में और बढ़ोतरी की संभावना है।

ये भी पढ़ें -

Silver Price: अगले 12-18 महीनों में चांदी में रह सकती है तेजी बरकरार, मांग बढ़ने का दिखेगा असर, सप्लाई हो रही कम

सोने की चमक होगी और तेज

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के सीईओ डेविड टेट के मुताबिक ग्लोबल लॉन्ग टर्म सॉवरेन डेट लगभग 76 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँच गया है और इसमें 13 ट्रिलियन डॉलर का और इजाफा होने जा रहा है।

टेट के अनुसार टैरिफ और महंगाई के दबाव से यील्ड कर्व्स में तेजी आएगी, जिससे लोगों के लिए उस डेट की फाइनेंसिंग करना बहुत प्रासंगिक हो जाएगा। एक एसेट क्लास जो हमेशा उस अंतर को भरता है, वह है गोल्ड। इसलिए टेट को लगता है कि सोने की कीमतों के बढ़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं। यानी सोने के दाम बढ़ेंगे।

चीन और जापान में भी बहुत बड़ा अवसर

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार टेट का मानना है कि सोने की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर भारत ही नहीं, बल्कि चीन और जापान में भी बहुत बड़ा अवसर है, जो गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड) मार्केट के बढ़ने में मदद करेगा। उनके अनुसार ऐसी कई संस्थाएँ, एसेट मैनेजर, म्यूचुअल फंड, कैपिटल पूल हैं जिन्होंने अब तक सोने पर ध्यान नहीं दिया है।

उनका मानना है कि जापान में पुरानी पीढ़ी के अपनी संपत्ति युवा पीढ़ी को सौंपने से, जो वित्तीय रूप से साक्षर है, लोगों को सोना खरीदने में मदद मिल सकती है।

निवेशकों को क्या है सलाह

टेट के अनुसार, यदि निवेशकों के पास उनके पोर्टफोलियो में सोना नहीं है, तो वे भू-राजनीतिक (Geopolitical) और भू-आर्थिक (Geo-Economic) मुद्दों के कारण फंस सकते हैं, जो इस समय दिख रहे हैं। उन्होंने कहा इस समय तो केंद्रीय बैंक भी सोने को अपने पोर्टफोलियो में उतना ही महत्वपूर्ण मानते हैं, जितना कि व्यक्तिगत निवेशकों को मानना चाहिए। यानी सभी निवेशकों को सोने को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited