Stocks To Buy: गोल्डमैन सैक्स ने 20 शेयरों पर लगाया दांव, कमाई के अच्छा चांस, जानें लिस्ट में कौन

Stocks To Buy: पावर और न्यू एनर्जी सेक्टरों की ओर भी ग्रोथ में बदलाव होगा। भारत अब सतत विकास और एनर्जी एफिशिएंसी पर ध्यान दे रहा है, इसलिए ये क्षेत्र विकास के नए लीडर होंगे। रिन्यूएबल एनर्जी और पावर इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश इस बदलाव के लिए अहम होगा।

Stocks To Buy

20 शेयरों में कमाई का मौका

मुख्य बातें
  • 20 शेयरों में मौका
  • कराएंगे तगड़ी कमाई
  • गोल्डमैन सैक्स ने बताए नाम
Stocks To Buy: भारत में अच्छी आर्थिक ग्रोथ आ सकती है। भारत मध्यम अवधि में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। एक दशक के लंबे डाउन साइकिल के बाद, यहां कमाई स्थिर हो गई है और अब 2030 तक अच्छी वृद्धि बनी रहेगी। भारत की अर्थव्यवस्था ने नया मोड़ ले लिया है, अस्थिरता की लंबी अवधि के बाद आय स्थिर हो गई है। इससे मिड टीन्स वृद्धि होनी चाहिए और यही वह चीज है जो निवेशकों को आश्वस्त रखेगी और विकास को गति देगी। ऐसा फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने अपनी इंडिया स्ट्रैटेजी रिपोर्ट में बताया है। ऐसे में कई शेयर अच्छा रिटर्न दे सकते हैं, जिनका जिक्र गोल्डमैन सैक्स ने अपनी रिपोर्ट में किया है।
ये भी पढ़ें -

किस सेक्टर में दिखेगी सर्वाधिक ग्रोथ

कंज्यूमर साइक्लिकल्स में सबसे अधिक वृद्धि देखने को मिलेगी। इस क्षेत्र की वृद्धि बढ़ती उपभोक्ता मांग और बढ़ते मध्यम वर्ग का नतीजे है जो एक उभरती अर्थव्यवस्था के लिए अहम हैं। इस क्षेत्र की कंपनियाँ इन रुझानों का लाभ उठाएंगी और ओवरऑल ग्रोथ में योगदान देंगी।

पावर और न्यू एनर्जी

पावर और न्यू एनर्जी सेक्टरों की ओर भी ग्रोथ में बदलाव होगा। भारत अब सतत विकास और एनर्जी एफिशिएंसी पर ध्यान दे रहा है, इसलिए ये क्षेत्र विकास के नए लीडर होंगे। रिन्यूएबल एनर्जी और पावर इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश इस बदलाव के लिए अहम होगा।

गोल्डमैन सैक्स के टॉप BUY रेटेड स्टॉक

गोल्डमैन सैक्स के पास 20 BUY रेटेड स्टॉक हैं जो इन रुझानों से लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल)
  • लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी)
  • एनटीपीसी
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम)
  • अल्ट्राटेक सीमेंट
  • पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन
  • अडानी पोर्ट्स
  • इंडिगो
  • आयशर मोटर्स
  • हैवेल्स
  • पॉलीकैब
  • अशोक लीलैंड
  • फीनिक्स मिल्स
  • ऊनो मिंडा
  • हिताची एनर्जी
  • एस्ट्रल
  • एम्बेसी आरईआईटी
  • कजारिया सेरामिक्स
  • ब्लू डार्ट
  • एम्बर एंटरप्राइजेज
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयरों पर राय एक फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited