Stocks To Buy: गोल्डमैन सैक्स ने 20 शेयरों पर लगाया दांव, कमाई के अच्छा चांस, जानें लिस्ट में कौन

Stocks To Buy: पावर और न्यू एनर्जी सेक्टरों की ओर भी ग्रोथ में बदलाव होगा। भारत अब सतत विकास और एनर्जी एफिशिएंसी पर ध्यान दे रहा है, इसलिए ये क्षेत्र विकास के नए लीडर होंगे। रिन्यूएबल एनर्जी और पावर इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश इस बदलाव के लिए अहम होगा।

20 शेयरों में कमाई का मौका

मुख्य बातें
  • 20 शेयरों में मौका
  • कराएंगे तगड़ी कमाई
  • गोल्डमैन सैक्स ने बताए नाम

Stocks To Buy: भारत में अच्छी आर्थिक ग्रोथ आ सकती है। भारत मध्यम अवधि में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। एक दशक के लंबे डाउन साइकिल के बाद, यहां कमाई स्थिर हो गई है और अब 2030 तक अच्छी वृद्धि बनी रहेगी। भारत की अर्थव्यवस्था ने नया मोड़ ले लिया है, अस्थिरता की लंबी अवधि के बाद आय स्थिर हो गई है। इससे मिड टीन्स वृद्धि होनी चाहिए और यही वह चीज है जो निवेशकों को आश्वस्त रखेगी और विकास को गति देगी। ऐसा फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने अपनी इंडिया स्ट्रैटेजी रिपोर्ट में बताया है। ऐसे में कई शेयर अच्छा रिटर्न दे सकते हैं, जिनका जिक्र गोल्डमैन सैक्स ने अपनी रिपोर्ट में किया है।

ये भी पढ़ें -

किस सेक्टर में दिखेगी सर्वाधिक ग्रोथ

कंज्यूमर साइक्लिकल्स में सबसे अधिक वृद्धि देखने को मिलेगी। इस क्षेत्र की वृद्धि बढ़ती उपभोक्ता मांग और बढ़ते मध्यम वर्ग का नतीजे है जो एक उभरती अर्थव्यवस्था के लिए अहम हैं। इस क्षेत्र की कंपनियाँ इन रुझानों का लाभ उठाएंगी और ओवरऑल ग्रोथ में योगदान देंगी।

End Of Feed