होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Maruti को गोल्डमैन सैक्स ने दिया झटका, छोटी कारों ने बिगाड़ा खेल

गोल्डमैन सैक्स ने प्रमुख कार कंपनी मारुति की रेटिंग घटा दी है। इसने कंपनी के शेयर के लिए टार्गेट भी घटा दिया है। इससे आज मारुति का शेयर दबाव में दिखा है।

Goldman Sachs Downgraded Maruti RatingGoldman Sachs Downgraded Maruti RatingGoldman Sachs Downgraded Maruti Rating

गोल्डमैन सैक्स ने मारुति की रेटिंग घटाई

मुख्य बातें
  • गोल्डमैन सैक्स ने घटाई मारुति की रेटिंग
  • मारुति के शेयर का टार्गेट प्राइस भी घटाया
  • मारुति का शेयर आया दबाव में

Goldman Sachs downgraded Maruti : ग्लोबल रिसर्च और ब्रोकिंग फर्म गोल्डमैन सैक्स ने देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को तगड़ा झटका दिया है। गोल्डमैन सैक्स ने ने मारुति की रेटिंग घटा दी है। गोल्डमैन सैक्स ने मारुति की रेटिंग को पहले के 'बाय' (खरीदें) से घटा कर 'न्यूट्रल' (तटस्थ) कर दी है। इतना ही नहीं इसने मारुति के शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 20 फीसदी घटा कर 8800 रु कर दिया है।

संबंधित खबरें

क्यों घटाई रेटिंग

संबंधित खबरें

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोल्डमैन सैक्स ने डाउनग्रेड के पीछे असल कारण छोटी कारों की मांग में लगातार कमजोरी को बताया है। गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि स्मॉल कार सेगमेंट में लगातार कमजोरी से वित्त वर्ष 2023-24 में मारुति की बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी को नुकसान हो सकता है। गोल्डमैन सैक्स के इस कदम का मारुति के शेयर पर निगेटिव असर दिखा है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 8514.35 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 8,485.90 रु पर खुला और 8,400.05 रु तक गिर गया था। पर बाद में इसने वापसी की।

संबंधित खबरें
End Of Feed