चुनाव भारतीय इकोनॉमी पर डालेंगे दोतरफा असर,6.3 फीसदी की रेट से बढ़ेगी GDP-गोल्ड सैक्स

Goldman Sachs Election Impact On GDP: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के साथ चुनावी मौसम पहले से ही चल रहा है। इसके बाद आम चुनाव का मौसम शुरू होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन चुनावों के नतीजों पर निवेशकों द्वारा आर्थिक सुधारों और नीति निरंतरता के दृष्टिकोण से ‘गहराई से नजर’ रखी जाएगी।

जीडीपी ग्रोथ रेट

Goldman Sachs Election Impact On GDP: भारत की वास्तविक वैश्विक घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर अगले साल मामूली गिरावट के साथ 6.3 प्रतिशत रहेगी। अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है।उसने कहा कि अगला कैलेंडर साल दो हिस्सों का होगा, जिसमें आगामी आम चुनाव से पहले सरकारी खर्च वृद्धि का मुख्य फैक्टर होगा, जबकि चुनाव के बाद यह निवेश वृद्धि में खासकर प्राइवेट सेक्टर से फिर से तेजी लाएगा। वहीं वित्त वर्ष 2024-25 में वृद्धि दर के चालू वित्त वर्ष में अनुमानित 6.2 प्रतिशत से बढ़कर 6.5 प्रतिशत रहने की संभावना है।

संबंधित खबरें

भारत में बढ़ी संभावना

गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि इस क्षेत्र में भारत में संरचनात्मक वृद्धि की सबसे अच्छी संभावनाएं हैं। उसका कहना है कि 2024 में जीडीपी वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत पर मजबूत रहने की संभावना है।रिपोर्ट में कहा गया कि देश वैश्विक स्तर पर ब्याज दरों, डॉलर की लगातार मजबूती और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं जैसे संभावित बाहरी झटकों के प्रति कम ‘संवेदनशील’ है।ब्रोकरेज ने कहा कि वृद्धि परिदृश्य को लेकर जोखिम समान रूप से संतुलित हैं, लेकिन “मुख्य घरेलू जोखिम राजनीतिक अनिश्चितता से उत्पन्न हो रहा है, क्योंकि 2024 की अप्रैल-जून तिमाही में आम चुनाव होने वाले हैं।”

संबंधित खबरें

चुनाव बनेगा अहम फैक्टर

संबंधित खबरें
End Of Feed