Good Friday 2024 Stock Market Holiday: क्या आज गुड फ्राइड के दिन खुला है शेयर बाजार, चेक करें डिटेल्स

Good Friday 2024 Stock Market Holiday, Good Friday ko Share Bazar Band Hai kya: यदि आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं यह खबर आपके काम की है। इस हफ्ते गुड फ्राइडे है ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या गुड फ्राइडे पर शेयर बाजार खुला रहता है?

क्या गुड फ्राइड के दिन खुला है शेयर बाजार

Good Friday 2024 Stock Market Holiday, Good Friday ko Share Bazar Band Hai kya: यदि आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं यह खबर आपके काम की है। आज गुड फ्राइडे है ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या गुड फ्राइडे पर शेयर बाजार खुला (Good Friday ko Share Bazar Band Hai kya) रहता है? इस सवाल का जवाब नहीं है। शुक्रवार, 29 मार्च को गुड फ्राइडे के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा। वहीं इसके बाद शनिवार और रविवार होने से शेयर बाजार लगातार 3 दिन बंद रहेगा। इसके पहले इसी हफ्ते ही भारतीय स्टॉक मार्केट सोमवार, 25 मार्च 2024 को होली के चलते बंद था।

Good Friday 2024: कब-कब बंद रहेगा बाजार

भारत का इक्विटी मार्केट आगामी अप्रैल 2024 में शनिवार और रविवार के अलावा दो बार बंद रहेगा। इसके अलावा मई, जून, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर और दिसंबर में शनिवार रविवार के अलावा एक-एक दिन मार्केट बंद रहेगा 2024 के नवंबर महीने के दौरान भारत का शेयर बाजार दीपावली के अवसर पर यानी की लक्ष्मी पूजन के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खोला जाएगा।

End Of Feed