LTC Update: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर ट्रेनों में कर पाएंगे LTC के तहत सफर

Now which trains are valid in LTC: केंद्र सरकार ने एलटीसी के तहत तेजस, वंदे भारत और हमसफर ट्रेनों से यात्रा की अनुमति दी है। जानें इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों को कैसे मिलेगा लाभ।

एलटीसी के तहत तेजस, वंदे भारत और हमसफर ट्रेनों से यात्रा की अनुमति।

Now which trains are valid in LTC: केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) के तहत तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी प्रीमियम ट्रेनों में यात्रा की अनुमति दे दी है। यह निर्णय सरकारी कर्मचारियों की यात्रा सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।

आदेश का कारण और परामर्श

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने यह कदम तब उठाया जब विभिन्न कार्यालयों और व्यक्तियों से एलटीसी के तहत प्रीमियम ट्रेनों को शामिल करने के सुझाव मिले। आदेश में उल्लेख किया गया है कि व्यय विभाग से परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया।

अब कौन-कौन सी ट्रेनें एलटीसी में मान्य?

पहले, सरकारी कर्मचारी राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में एलटीसी के तहत यात्रा कर सकते थे। अब इसमें तेजस एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस को भी शामिल कर लिया गया है।

End Of Feed