Unitech: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में यूनिटेक प्रोजेक्ट्स में घर खरीदारों के लिए गुड न्यूज, इस महीने मिल सकता है पजेशन

Noida, Greater Noida Unitech Buyers Possession: उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यूनिटेक के प्रोजेक्ट्स में निवेश करने वाले लोगों को खुशखबरी मिलने वाली है। उन्हें अपने घरों का सपना इसी साल पूरा होने वाला है। इस महीने लोगों को पजेशन मिलेगा।

यूनिटेक प्रोजेक्ट्स में कब मिलेगा घर? (तस्वीर-Canva)

Noida, Greater Noida Unitech Buyers Possession: उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यूनिटेक प्रोजेक्ट्स में फंसे हुए बायर्स का सपना इस साल पूरा होने वाला है। यूनिटेक के प्रोजेक्ट्स में निवेश करने वाले लोगों को अब पजेशन मिलने वाला है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 6 प्रमुख प्रोजेक्ट्स में काम शुरू कर दिया गया है और नए बोर्ड ने इन प्रोजेक्ट्स में पजेशन देने के लिए मई और जून की डेडलाइन तय की है।

कब मिलेगा पजेशन?

नोएडा के सेक्टर-96 स्थित विलोज प्रोजेक्ट में मई महीने में 300 बायर्स को पजेशन मिलना शुरू हो जाएगा। इसके बाद ग्रेटर नोएडा के पांच प्रोजेक्ट्स में 1115 बायर्स को 30 जून तक फ्लैट्स का पजेशन दिया जाएगा। इनमें से कुछ प्रोजेक्ट्स में पहले से ही बायर्स रह रहे हैं। यूनिटेक के पिछले 12-14 सालों से अटके हुए प्रोजेक्ट्स में अब काम तेजी से चल रहा है, और यह बायर्स के लिए एक बड़ी राहत की खबर है।

इन सुविधाएं पर काम शुरू

यूनिटेक के नोएडा स्थित सेक्टर-96 के प्रोजेक्ट में बायर्स ने प्लॉट खरीदे थे, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं होने के कारण वहां घर नहीं बन पाए थे। अब नए बोर्ड ने इस प्रोजेक्ट के लिए सड़क, बिजली, पानी, पार्क और अन्य सुविधाओं का काम शुरू किया है, जिससे मई से पजेशन मिलने की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।

End Of Feed