इस बैंक ने दी बड़ी खुशखबरी, अब FD पर निवेशकों को होगा पहले से भी ज्यादा मुनाफा
Latest HDFC Bank FD interest rates: एचडीएफसी बैंक ने एक साल से दो साल की एफडी के लिए ब्याज 15 आधार अंक बढ़ा दिया है। पिछले तीन महीनों में रेपो रेट बढ़कर 5.4 फीसदी हो गई है, जो कि अगस्त 2019 के बाद सबसे अधिक है।
नई दिल्ली। इस महीने की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में की गई वृद्धि के बाद, देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने निवेशकों को राहत दी है। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। एचडीएफसी बैंक ने दो महीने के अंतराल के बाद एफडी की ब्याज दरों में 40 आधार अंकों तक की वृद्धि की है। फिक्स्ड डिपॉजिट की नई ब्याज दरें 18 अगस्त 2022 से प्रभावी हो गई हैं।
ये हैं नई दरें
संशोधित दरें 2 करोड़ रुपये या उससे कम की एफडी राशि पर लागू हैं। अब, एक साल से दो साल की एफडी पर एचडीएफसी बैंक 5.50 फीसदी ब्याज दर देगा। यहले निवेशकों को इससे 5.35 फीसदी का मुनाफा होता था। वहीं, एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, दो साल एक दिन से लेकर तीन साल तक की अवधि के लिए 5.50 फीसदी की दर ही लागू रहेगी। तीन साल एक दिन से लेकर पांच साल के बीच की अवधि के लिए ब्याज दर को पहले के 5.70 फीसदी से बढ़ाकर 6.10 फीसदी कर दिया गया है।
एचडीएफसी बैंक एफडी की नए ब्याज दरें (Latest HDFC Bank FD interest rates)
HDFC FD Rates
(स्रोत: HDFC Bank)
इन बैंकों ने भी बढ़ाई FD दरें
रेपो रेट बढ़ाने की आरबीआई की घोषणा के बाद, कई बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में वृद्धि की है। यह उन निवेशकों के लिए राहत भरी खबर है जो दशकों से कम ब्याज दर अर्जित कर रहे हैं। इन बैंकों में एक्सिस बैंक (11 अगस्त से प्रभावी), कोटक महिंद्रा बैंक (10 अगस्त से प्रभावी) और यस बैंक (11 अगस्त से प्रभावी) शामिल हैं।
सरकारी सेक्टर के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी चुनिंदा फिक्स्ड डिपॉपिट के लिए ब्याज दरों में 15 बीपीएस तक की वृद्धि की है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक बढ़ी हुई दरें 13 अगस्त 2022 से प्रभावी हो गई हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited