इस बैंक ने दी बड़ी खुशखबरी, अब FD पर निवेशकों को होगा पहले से भी ज्यादा मुनाफा

Latest HDFC Bank FD interest rates: एचडीएफसी बैंक ने एक साल से दो साल की एफडी के लिए ब्याज 15 आधार अंक बढ़ा दिया है। पिछले तीन महीनों में रेपो रेट बढ़कर 5.4 फीसदी हो गई है, जो कि अगस्त 2019 के बाद सबसे अधिक है।

नई दिल्ली। इस महीने की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में की गई वृद्धि के बाद, देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने निवेशकों को राहत दी है। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। एचडीएफसी बैंक ने दो महीने के अंतराल के बाद एफडी की ब्याज दरों में 40 आधार अंकों तक की वृद्धि की है। फिक्स्ड डिपॉजिट की नई ब्याज दरें 18 अगस्त 2022 से प्रभावी हो गई हैं।

ये हैं नई दरें

संशोधित दरें 2 करोड़ रुपये या उससे कम की एफडी राशि पर लागू हैं। अब, एक साल से दो साल की एफडी पर एचडीएफसी बैंक 5.50 फीसदी ब्याज दर देगा। यहले निवेशकों को इससे 5.35 फीसदी का मुनाफा होता था। वहीं, एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, दो साल एक दिन से लेकर तीन साल तक की अवधि के लिए 5.50 फीसदी की दर ही लागू रहेगी। तीन साल एक दिन से लेकर पांच साल के बीच की अवधि के लिए ब्याज दर को पहले के 5.70 फीसदी से बढ़ाकर 6.10 फीसदी कर दिया गया है।

एचडीएफसी बैंक एफडी की नए ब्याज दरें (Latest HDFC Bank FD interest rates)

End Of Feed