HCL Tech Salary Hike: HCL Tech के जूनियर कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सैलरी में हुई बढ़ोतरी, इन लोगों का होगा 15 फीसदी तक इंक्रीमेंट

HCL Tech Salary Hike: सैलरी में ये इंक्रीमेंट अक्टूबर से दिसंबर की तीसरी तिमाही के लिए लागू की जा रही है। एचसीएल टेक के जूनियर लेवल के कर्मचारी - E0, E1 और E2 लेवल के कर्मचारी 10 साल तक के अनुभव वाले होते हैं।

HCL Tech के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर

मुख्य बातें
  • HCL Tech के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर
  • सैलरी में हुआ इंक्रीमेंट
  • 4 फीसदी तक इंक्रीमेंट

HCL Tech Salary Hike: भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी एचसीएल टेक (HCL Tech) ने अपने जूनियर कैडर एसोसिएट्स की सैलरी में बढ़ोतरी की है। इसने सैलरी में 1% से लेकर 4% तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार ई0, ई1 और ई2 लेवल पर जूनियर स्तर के कर्मचारियों के लिए 1-2% की सीमा में सैलरी इंक्रीमेंट की घोषणा की गई है, जिसमें टॉप प्रदर्शन करने वालों को लगभग 3-4% की वृद्धि मिलेगी। हालांकि सैलरी में ये इंक्रीमेंट 7% के एवरेज अनुमान से कम है, जबकि टॉप प्रदर्शन करने वालों को 12-15% की सीमा में वेतन वृद्धि मिलने का अनुमान था।

ये भी पढ़ें -

किस टाइम से मानी जाएगी लागू

वेतन वृद्धि की घोषणा तीसरी तिमाही - अक्टूबर से दिसंबर - के लिए की जा रही है। एचसीएल टेक के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि कंपनी दूसरी तिमाही के नतीजों के साथ जारी किए गए बयान के अनुसार आगे बढ़ रही है, जिसमें कहा गया था कि यह "पिछले साल की तरह ही होगी।" यह वृद्धि अक्टूबर से प्रभावी होगी।

End Of Feed