होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

अगर न होता ये शख्स तो दुनिया को नहीं मिलता Google, काम ऐसा कि पिचाई भी बोलेंगे थैंक्यू

Andy Bechtolsheim is First Investor of Google: लैरी पेज और सर्गी ब्रिन के अलावा एक और शख्स है, जिसने गूगल की शुरुआत में बहुत अहम भूमिका निभाई है। ये है एंडी बेचटोल्शेम।

Andy Bechtolsheim is First Investor of GoogleAndy Bechtolsheim is First Investor of GoogleAndy Bechtolsheim is First Investor of Google

एंडी बेचटोल्सहेम गूगल के पहले निवेशक हैं

मुख्य बातें
  • एंडी बेचटोल्शेम गूगल के पहले निवेशक हैं
  • उन्होंने 1 लाख डॉलर का निवेश किया था
  • उनके निवेश से ही कंपनी ने पहला ऑफिस खोला

Andy Bechtolsheim is First Investor of Google: गूगल (Google) एक सर्च इंजन है। इसे जानकारी हासिल करने के ऑप्शन के तौर पर आम लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने का श्रेय दिया जाता है। आपको कुछ भी जानना है, खरीदना है या पढ़ना है तुरंत गूगल कीजिए। इसी गूगल की 27 सितंबर को 25वीं सालगिरह रही। 1998 में शुरू हुआ गूगल 25 साल का हो गया।

गूगल के फाउंडर हैं लैरी पेज (Larry Page) और सर्गी ब्रिन (Sergey Brin)। पेज और ब्रिन के अलावा एक और शख्स है, जिसने गूगल की शुरुआत में बहुत अहम भूमिका निभाई है। ये है एंडी बेचटोल्शेम (Andy Bechtolsheim)। आगे जानिए गूगल की शुरुआत में इनकी क्या भूमिका रही।

गूगल के पहले निवेशक

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स एंडी इस समय दुनिया के सबसे अमीर लोगों में 158वें नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ 98208 करोड़ रु है। वे गूगल के पहले निवेशक हैं। उन्होंने अगस्त 1998 में पेज और ब्रिन को 1 लाख डॉलर का चेक दिया था। इसी से पेज और ब्रिन आगे बढ़े। इस समय गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) हैं।

End Of Feed