Who Is Preeti Lobana: कौन हैं प्रीति लोबाना, जिन्हें गूगल ने बनाया भारत का नया कंट्री मैनेजर

Google appoints Preeti Lobana as new country manager: गूगल ने प्रीति लोबाना को भारत का नया कंट्री प्रबंधक और उपाध्यक्ष नियुक्त किया। वह कृत्रिम मेधा और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए गूगल की रणनीति पर काम करेंगी।

Google Country Manager India, Preeti Lobana appointed, Google Vice President India, Google Sanjay Gupta, AI Google India

प्रीति लोबाना नियुक्ति

Google appoints Preeti Lobana as new country manager: गूगल ने प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अपनी प्रमुख भूमिका को और मजबूत करते हुए प्रीति लोबाना को भारत का नया ‘कंट्री प्रबंधक’ एवं उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। लोबाना गूगल के पूर्व कंट्री प्रबंधक संजय गुप्ता की जगह लेंगी, जिन्होंने हाल ही में गूगल के एशिया-प्रशांत क्षेत्र के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है।

गूगल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रीति लोबाना अब भारत में गूगल की रणनीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। विशेष रूप से वह कृत्रिम मेधा (एआई) को भारतीय ग्राहकों तक पहुंचाने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार होंगी। इसके साथ ही, उनका उद्देश्य भारत में गूगल के विभिन्न उत्पादों और सेवाओं के लिए एक मजबूत नींव तैयार करना होगा।

लोबाना के पास प्रौद्योगिकी और वित्तीय उद्योगों में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है, जो उन्हें भारतीय बाजार के उभरते परिदृश्य को गहरे से समझने में मदद करता है। उनका अनुभव गूगल को भारत में अपनी उपस्थिति को और सशक्त बनाने में सहायक होगा।

उनकी नियुक्ति को गूगल के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, क्योंकि कंपनी भारतीय बाजार में अपनी रणनीतियों को और मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। यह नियुक्ति गूगल के भारत में अपनी कार्यशैली और विस्तार की दिशा को और स्पष्ट करती है।

भाषा इनपुट के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited