Who Is Preeti Lobana: कौन हैं प्रीति लोबाना, जिन्हें गूगल ने बनाया भारत का नया कंट्री मैनेजर

Google appoints Preeti Lobana as new country manager: गूगल ने प्रीति लोबाना को भारत का नया कंट्री प्रबंधक और उपाध्यक्ष नियुक्त किया। वह कृत्रिम मेधा और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए गूगल की रणनीति पर काम करेंगी।

प्रीति लोबाना नियुक्ति

Google appoints Preeti Lobana as new country manager: गूगल ने प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अपनी प्रमुख भूमिका को और मजबूत करते हुए प्रीति लोबाना को भारत का नया ‘कंट्री प्रबंधक’ एवं उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। लोबाना गूगल के पूर्व कंट्री प्रबंधक संजय गुप्ता की जगह लेंगी, जिन्होंने हाल ही में गूगल के एशिया-प्रशांत क्षेत्र के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है।

गूगल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रीति लोबाना अब भारत में गूगल की रणनीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। विशेष रूप से वह कृत्रिम मेधा (एआई) को भारतीय ग्राहकों तक पहुंचाने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार होंगी। इसके साथ ही, उनका उद्देश्य भारत में गूगल के विभिन्न उत्पादों और सेवाओं के लिए एक मजबूत नींव तैयार करना होगा।

लोबाना के पास प्रौद्योगिकी और वित्तीय उद्योगों में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है, जो उन्हें भारतीय बाजार के उभरते परिदृश्य को गहरे से समझने में मदद करता है। उनका अनुभव गूगल को भारत में अपनी उपस्थिति को और सशक्त बनाने में सहायक होगा।

End Of Feed