एक तरफ गूगल में छंटनी, तो दूसरी तरफ बॉस सुंदर पिचाई को मिला 1787 करोड़ रुपये का बोनस
गूगल में लगातार छंटनी का दौर जारी है। कंपनी लागत में कमी करने के लिए कर्मचारियों को निकाल रही हैं। ऐसे में ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक अल्फाबेट इंक. के CEO सुंदर पिचाई का सैलरी पैकेज बढ़कर साल 2022 में 226 मिलियन डॉलर (करीब 1,854 करोड़ रुपये) हो गया।
गूगल सीईओ सुंदर पिचाई
तीन साल में एक बार मिलता है अवार्ड
बता दें कि स्टॉक अवार्ड तीन साल के अंतराल पर मिलता है और इसके पहले पिचाई को 2019 में 281 मिलियन डॉलर के इसी तरह का पैकेज दिया गया था। खासतौर से अल्फाबेट और अन्य प्रमुख कंपनियों में छंटनी की लहर के बाद सीईओ को इस तरह का मुआवजा मिलना IT इंडस्ट्री में एक विशेष रूप से संवेदनशील विषय बन गया है। इसके पहले Apple इंक के सीईओ टिम कुक ने पिछले दो सालों में प्रत्येक साल 100 मिलियन डॉलर की सैलरी पर बवाल होने के बाद उन्होंने अपना 2023 का वेतन घटा दिया है।
पिचाई का पैकेज सभी से ज्यादा
पिचाई का पैकेज इतना ज्यादा था कि वे 2022 में अल्फाबेट में अन्य अधिकारियों से टॉप पर थे। गूगल (Google) की ज्ञान और सूचना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाकर राघवन और मुख्य व्यवसाय अधिकारी फिलिप शिंडलर, दोनों को लगभग 37 मिलियन डॉलर मिले थे। मुख्य वित्तीय अधिकारी रूथ पोराट का मुआवजा 24.5 मिलियन डॉलर था। उनका स्टॉक अनुदान वार्षिक आधार पर दिया जाता है।
गूगल ने शुरू कर दी है छंटनी
जनवरी में, खर्च को कम करने और नई प्राथमिकताओं को निर्धारित करने के लिए हाल ही अल्फाबेट ने लगभग 12,000 नौकरियों यानी अपने वैश्विक कर्मचारियों के 6% हिस्से में कटौती शुरू कर दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited