एक तरफ गूगल में छंटनी, तो दूसरी तरफ बॉस सुंदर पिचाई को मिला 1787 करोड़ रुपये का बोनस

गूगल में लगातार छंटनी का दौर जारी है। कंपनी लागत में कमी करने के लिए कर्मचारियों को निकाल रही हैं। ऐसे में ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक अल्फाबेट इंक. के CEO सुंदर पिचाई का सैलरी पैकेज बढ़कर साल 2022 में 226 मिलियन डॉलर (करीब 1,854 करोड़ रुपये) हो गया।

गूगल सीईओ सुंदर पिचाई

Google CEO Sundar Pichai: गूगल में लगातार छंटनी का दौर जारी है। कंपनी लागत में कमी करने के लिए कर्मचारियों को निकाल रही हैं। ऐसे में ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक अल्फाबेट इंक. के CEO सुंदर पिचाई का सैलरी पैकेज बढ़कर साल 2022 में 226 मिलियन डॉलर (करीब 1,854 करोड़ रुपये) हो गया। इसके पीछे की वजह 218 मिलियन डॉलर (करीब 1787 करोड़ रुपये ) का त्रैवार्षिक स्टॉक अवार्ड को बताया जा रहा है, जो कई सिलिकॉन वैली में काम करने वाले साथियों के मुआवजे से भी काफी बड़ी रकम है। गूगल की पैरेंट कंपनी के शुक्रवार को फाइलिंग के अनुसार, जब उन्हें स्टॉक अवार्ड नहीं मिला था, तब उनके वेतन की तुलना पिछले साल 6.3 मिलियन डॉलर से की गई थी। पिछले तीन सालों में उनकी सैलरी 2 मिलियन डॉलर पर स्थिर बनी हुई थी।

संबंधित खबरें

तीन साल में एक बार मिलता है अवार्ड

संबंधित खबरें

बता दें कि स्टॉक अवार्ड तीन साल के अंतराल पर मिलता है और इसके पहले पिचाई को 2019 में 281 मिलियन डॉलर के इसी तरह का पैकेज दिया गया था। खासतौर से अल्फाबेट और अन्य प्रमुख कंपनियों में छंटनी की लहर के बाद सीईओ को इस तरह का मुआवजा मिलना IT इंडस्ट्री में एक विशेष रूप से संवेदनशील विषय बन गया है। इसके पहले Apple इंक के सीईओ टिम कुक ने पिछले दो सालों में प्रत्येक साल 100 मिलियन डॉलर की सैलरी पर बवाल होने के बाद उन्होंने अपना 2023 का वेतन घटा दिया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed