होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Google HR ने अटेंडेंस और परफॉर्मेंस को लेकर भेजा चेतावनी भरा ईमेल, पढ़कर घबरा गए कर्मचारी!

Google HR Warning Email: गूगल ने उन कर्मचारियों को नई चेतावनी भेजी है जो नियमित तौर पर ऑफिस नहीं आते हैं। कंपनी ने बुधवार को अपनी हाइब्रिड पॉलिसी को अपडेट किया, जिसमें अब कर्मचारियों को सप्ताह में कम से कम तीन दिन ऑफिस आना होगा।

google work from homegoogle work from homegoogle work from home

गूगल ऑफिस

Google HR Warning Email: गूगल ने उन कर्मचारियों को नई चेतावनी भेजी है जो नियमित तौर पर ऑफिस नहीं आते हैं। कंपनी ने बुधवार को अपनी हाइब्रिड पॉलिसी को अपडेट किया, जिसमें अब कर्मचारियों को सप्ताह में कम से कम तीन दिन ऑफिस आना होगा। जो कर्मचारियों ऐसा नहीं करेंगे उन कार्रवाई करने की बात कही गई है। दरअसल तकनीकी सेक्टर के दिग्गज गूगल के एम्प्लाई लगातार कंपनी की हफ्ते में 3 दिन ऑफिस से काम करने वाले आदेश की अवहेलना कर रहे हैं।

रफॉर्मेंस इवोल्यूशन जुड़ा है 3 दिन ऑफिस से काम करने का नियम

गुरुवार को गूगल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्रिस श्मिट ने अल्फाबेट वर्कर्स यूनियन की ओर से एक बयान जारी करके कहा, कि हमारे परफॉर्मेंस इवोल्यूशन से जुड़े नियमों में बदलाव कर कर्मचारियों के हितों को अनदेखा किया गया है। जो ऑफिस के पास हैं उन कर्मचारियों को Google ने कहा है कि वे अपनी कार्य व्यवस्था पर पुनर्विचार कर हाइब्रिड शेड्यूल में परिवर्तन करें।

End Of Feed