Google Gurugram Office: गुरुग्राम में विस्तार करने जा रही Google, पट्टे पर ली 5.5 लाख वर्ग फुट जगह, ये है प्लान
Google Gurugram Office: अमेरिकी टेक्नोलॉजी दिग्गज Google अब गुरुग्राम में अपना विस्तार करने जा रही है। कंपनी ने गुरुग्राम में कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में मैनेज्ड वर्कस्पेस प्रोवाइडर टेबल स्पेस से 550,000 वर्ग फुट स्पेस पट्टे (लीज) पर लिया है। यह देश में सबसे बड़े मैनेज्ड वर्कप्लेस डील में से एक है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार अभी पट्टे की अवधि और लेन-देन की फाइनेंशियल डिटेल का खुलासा नहीं हुआ है।
गुरुग्राम में विस्तार करेगी गूगल
मुख्य बातें
- गुरुग्राम में विस्तार करेगी गूगल
- पट्टे पर ली जमीन
- 5.5 लाख वर्ग फुट जगह ली
Google Gurugram Office: अमेरिकी टेक्नोलॉजी दिग्गज Google अब गुरुग्राम में अपना विस्तार करने जा रही है। कंपनी ने गुरुग्राम में कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में मैनेज्ड वर्कस्पेस प्रोवाइडर टेबल स्पेस से 550,000 वर्ग फुट स्पेस पट्टे (लीज) पर लिया है। यह देश में सबसे बड़े मैनेज्ड वर्कप्लेस डील में से एक है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार अभी पट्टे की अवधि और लेन-देन की फाइनेंशियल डिटेल का खुलासा नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें -
भारत में कहां-कहां हैं ऑफिस
गूगल दुनिया का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है और वैश्विक स्तर पर सबसे आगे है। इसका इस्तेमाल दुनिया भर के ज़्यादातर लोग करते हैं। भारत में फिलहाल गूगल के चार ऑफिस हैं, जो कि मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और गुरुग्राम में हैं। भारत में ये ऑफिस गूगल की मार्केटिंग, पेड एड सर्विसेज और प्रोडक्ट अपग्रेड्स को मैनेज करते हैं।
कौन सा है सबसे बड़ा ऑफिस
हैदराबाद कैम्पस, जो भारत में सबसे बड़ा Google ऑफिस है, एक फर्स्ट क्लास वर्कप्लेस है जिसमें ऐसी सुविधाएँ और लग्जरी है जो अनसुनी हैं। तेलंगाना में Google ऑफिस भारत में सबसे अच्छे कंपनी ऑफिसों में से एक है और यह शानदार, अनोखा और डेवलपमेंट और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया स्थान है।
कितने कर्मचारी करते हैं काम
एम्बिशन बॉक्स के अनुसार भारत में गूगल के 46000 से अधिक कर्मचारी हैं। बता दें कि गूगल इंडिया की शुरुआत 2004 में पांच कर्मचारियों के साथ हुई थी और तब से यह अमेरिका के बाहर सबसे बड़े गूगल एम्प्लॉई बेस में से एक बन गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited