Google ने आठ माह की गर्भवती को नौकरी से निकालाः बोलीं- जाने वाली थी मैटर्निटी लीव पर, लेकिन मैं ही क्यों और अभी क्यों?
Google Lay Offs: दरअसल, गूगल की ओर से दुनियाभर में अपने 12 हजार कर्मचारियों को निकालने से जुड़े हालिया प्लान (खर्च बचाने से संबंधित) ने पूरे विश्व को चौंकाया था। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कुछ समय पहले ही ले-ऑफ (लोगों को नौकरी से निकालने) का ऐलान किया था और उनके लिए "पूरी जिम्मेदारी" स्वीकारी थी।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
जैसे-जैसे खबर फैली, वैसे-वैसे प्रभावित कर्मचारियों को इस बारे में ई-मेल पहुंचने लगे। वे इसके बाद सोशल मीडिया पर अपने कड़वे अनुभव साझा करने लगे। ऐसे ही लोगों में कैथरीन वॉन्ग (Katherine Wong) थीं। वह कंपनी में प्रोग्राम मैनेजर (कैलिफोर्निया में) हुआ करती थीं, मगर उन्हें मैटर्निटी लीव पर जाने से पहले गूगल ने नौकरी से निकाल दिया।
अपनी जॉब जाने से जुड़ी जानकारी पाकर वह हैरान रह गई थीं। ऐसा इसलिए, क्योंकि उन्हें पॉजिटिव परफॉर्मेंस रिव्यू मिले थे, पर छंटनी के बाद उन्होंने अपना अनुभव लिंक्डइन पर साझा किया और बताया कि इस बात ने उन्हें कैसे और किस कदर अंदर तक झकझोर दिया था। उन्होंने बताया कि यह उनके लिए मुश्किल था, क्योंकि उन्हें अपने अजात (होने वाले) बच्चे की भलाई के लिए नकारात्मक भावनाओं को काबू करना था। वॉन्ग के जज्बात उस समय मिले-जुले किस्म के थे।
यह रहा उनका पूरा पोस्टः
Katherine Wong Linkedin Post
नौकरी से निकाले जाने की खबर जानने के बाद उनके पास सहकर्मियों के फोन कॉल और मैसेजेज़ की झड़ी सी लग गई थी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अब वह अपने होने वाले बच्चे की ओर ध्यान देंगी और उसके स्वागत की तैयारियां करेंगी। उन्होंने अपने दुखी नोट (पोस्ट) के आखिर में कहा कि जब वह करियर या नई नौकरी की तलाश शुरू करना चाहेंगी तब वह ऐसा नहीं कर पाएगी। वजह- उन्हें पहले अपनी गर्भावस्था और अजन्मे बच्चे का ध्यान रखने की जरूरत है।
दरअसल, गूगल की ओर से दुनियाभर में अपने 12 हजार कर्मचारियों को निकालने से जुड़े हालिया प्लान (खर्च बचाने से संबंधित) ने पूरे विश्व को चौंकाया था। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कुछ समय पहले ही ले-ऑफ (लोगों को नौकरी से निकालने) का ऐलान किया था और उनके लिए "पूरी जिम्मेदारी" स्वीकारी थी। वैसे, गूगल इकलौती ऐसी कंपनी नहीं है, जिसने बड़े स्तर पर छंटनी का ऐलान किया हो। माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन और मेटा सरीखी बड़ी और नामी कंपनियां भी घाटे से निपटने के फंडे के तहत लोगों की छंटनी से जुड़ी घोषणाएं कर चुकी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited