Google Loss:जानें वो एक सवाल, जिससे एक झटके में गूगल के डूब गए 8 हजार करोड़

Google losses 100 Billion Dollar: असल में पूरा मामला दो दिग्गज कंपनियों के चैटबॉट की लड़ाई का है। जब माइक्रोसॉफ्ट के बहुचर्चित चैटबॉट ChatGPT आया है, उसके बाद अल्फाबेट भी नए चैटबॉट को लाने की तैयारी में था। इसी कड़ी में कंपनी ने अपना चैटबॉट Bard लॉन्च किया है।

जानें गूगल AI Bard ने क्या दे दिया गलत जवाब

Google losses 100 Billion Dollar: टेक कंपनी गूगल को बड़ा झटका लगा है। एक गलत जवाब ने गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट को 100 अरब डॉलर (करीब 8200 करोड़ रुपये) डुबा दिए। बुधवार को गूगल के पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के शेयर 8 फीसगी गिरकर 99.05 डॉलर पर पहुंच गए। और इस गिरावट की वजह से कंपनी को 100 अरब डॉलर डूब गए। असल में कंपनी ने गूगल के नए चैटबॉट बार्ड के एक प्रमोशनल वीडियो में गलत जानकारी दी और उसका खामियाजा कंपनी को उठाना पड़ा। इस एक गलत से निवेशकों में खलबली मच गई। और यह आशंका फैल गई कि गूगल का चैटबॉट प्रतिद्वंद्वी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के चैटबॉट से कैसे मुकाबला करेगा ?

संबंधित खबरें

क्या है मामला

असल में पूरा मामला दो दिग्गज कंपनियों के चैटबॉट की लड़ाई का है। जब माइक्रोसॉफ्ट के बहुचर्चित चैटबॉट ChatGPT आया है, उसके बाद अल्फाबेट भी नए चैटबॉट को लाने की तैयारी में था। इसी कड़ी में कंपनी ने अपना चैटबॉट Bard लॉन्च किया है। कंपनी ने ट्विटर पर इसका एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट किया। और यही एक सवाल और उसके गलत जवाब ने कंपनी के 100 अरब डॉलर डुबा दिए।

संबंधित खबरें

क्या था सवाल और जवाब

संबंधित खबरें
End Of Feed