होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Google Layoffs: गूगल में 30,000 लोगों की नौकरी पर खतरा ! AI ने कर दिया खेल

Google Layoffs: Google ने नए AI-आधारित टूल का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया है। इनका इस्तेमाल एड एवं सेल्स में किया जा रहा है। जिसमें AI के जरिए नए टूल स्वचालित रूप से नए विज्ञापन सुझा सकते हैं और बना सकते हैं । जो ग्राहकों के लिए अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।

GOOGLE LAYOFFSGOOGLE LAYOFFSGOOGLE LAYOFFS

गूगल में छंटनी की तलवार

Google Layoffs: टेक क्षेत्र की दिग्गज गूगल एक बार फिर बड़े पैमाने पर नौकरियों की छंटनी की तैयारी कर रही है। द इंफॉर्मेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, AI का जिस तरह से कंपनी ने अपने बिजनेस में यूज किया है, उसके बाद ऐसी संभावना है कि एड सेल्स के करीब 30,000 लोगों पर नौकरी का खतरा मंडरा रहा है। अगर इतनी संख्या में नौकरियां जाती है, तो यह गूगल के इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी होगी। इसके पहले Google ने इस साल की शुरुआत में करीब 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी।

क्यों इतने बड़े पैमाने पर छंटनी

रिपोर्ट के अनुसार, Google ने नए AI-आधारित टूल का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया है। इनका इस्तेमाल एड एवं सेल्स में किया जा रहा है। जिसमें AI के जरिए नए टूल स्वचालित रूप से नए विज्ञापन सुझा सकते हैं और बना सकते हैं । जो ग्राहकों के लिए अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। और इसकी गाज बड़े पैमाने पर एड-सेल्स विभाग के कर्मचारियों पर गिर सकती है। क्योंकि एड-सेल्स डिवीजन में कई नौकरियां निरर्थक हो जाएंगी। गूगल ने हाल ही में AI टूल के साथ परफॉर्मेंस मैक्स को डेवलप कर दिया है।

End Of Feed