Offshore Crypto Apps: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में तहलका, Google ने Binance सहित कई विदेशी एक्सचेंज ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया

Google Removes Many Offshore Crypto Apps From Play Store: केंद्र सरकार ने भारतीय यूजर्स के लिए बाइनेंस, कुकोइन और ओकेएक्स जैसे विदेशी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों और वर्चुअल डिजिटल एसेट सर्विस प्रोवाइडर्स के वेब प्लेटफॉर्म के एक्सेस को ब्लॉक कर दिया।

ऑफशोर क्रिप्टो ऐप्स बैन

मुख्य बातें
  • क्रिप्टो मार्केट में तहलका
  • कई ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया
  • लिस्ट में बाइनेंस का भी नाम

Google Removes Many Offshore Crypto Apps From Play Store: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को भारतीय यूजर्स के लिए बाइनेंस (Binanace), कुकोइन (Kucoin) और ओकेएक्स (OKX) जैसे विदेशी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों और वर्चुअल डिजिटल एसेट सर्विस प्रोवाइडर्स के वेब प्लेटफॉर्म के एक्सेस को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद 24 घंटे से भी कम समय में इनके ऐप्स को Google Play Store भी से हटा दिया गया है। हालांकि इस मामले में सरकार की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed