Google अपने कर्मचारियों को फ्री भोजन देने में करता है काफी खर्च, CEO सुंदर पिचाई ने गिनाए इसके फायदे

Google Free Meal Policy: गूगल अपने कर्मचारियों को मुफ्त भोजन देने में काफी खर्च करता है। इस पर Google के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने कहा कि इसके कई फायदे हैं। इससे कंपनी को नुकसान के बदले लाभ होता है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

Sundar Pichai, Why free meal in Google

गूगल में क्यों दिया जाता है फ्री भोजन?

Google Free Meal policy: Google के CEO सुंदर पिचाई ने खुलासा किया है कि कंपनी अपनी फेमस मुफ्त भोजन पॉलिसी (Free Meal Policy) में इतना ज्यादा खर्च क्यों करती है। इस पर पिचाई ने बताया कि ये भोजन सिर्फ फैसिलिटी नहीं हैं, बल्कि इनका एक बड़ा उद्देश्य भी है। ब्लूमबर्ग के द डेविड रूबेनस्टीन शो में दिए गए एक इंटरव्यू में सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने बताया कि मैं उन दिनों को याद कर सकता हूं, जब मैं पहले कर्मचारी के तौर पर गूगल में काम कर रहा था, मैं कैफे में जाता था, किसी से मिलता था, बात करता था और किसी चीज को लेकर उत्साहित होता था। क्योंकि इससे क्रिएटिविटी बढ़ती है।

Google के लिए फ्री भोजन, लागत से कहीं ज्यादा फायदेमंद

सुंदर पिचाई ने 2004 में Google में प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में काम करना शुरू किया था। उसने बताया कि इन सामुदायिक भोजन के दौरान कुछ ब्रिलियंट आइडिया सामने आते हैं। पिचाई ने कहा कि यह सहयोगात्मक वातावरण है जहां कर्मचारी भोजन के लिए इकट्ठे होते हैं। इससे इनोवेशन को बढ़ावा देने में मदद मिलती है। पिचाई ने कहा कि इससे मिलने वाला लाभ लागत से कहीं ज्यादा है। उन्होंने कहा कि फ्री भोजन कोई फाइनेंशियल बोझ नहीं है, बल्कि क्रिएटिविटी और कम्युनिटी निर्माण में लॉन्ग टर्म निवेश है।

दुनिया के टॉप टैलेंट को क्यों आकर्षित करता है Google?

फ्री भोजन के अलावा पिचाई ने कहा कि Google की कर्मचारी-फ्रेंडली इनिशिएटिव ने वर्कप्लेस की गतिशीलता को पॉजिटिव तौर पर प्रभावित किया है। ग्लोबल स्तर पर 1,82,000 से अधिक कर्मचारियों के साथ गूगल दुनिया के टॉप टैलेंट को आकर्षित करता है, जिसमें करीब 90 प्रतिशत नौकरी के उम्मीदवार ऑफर स्वीकार करते हैं।

Google में फ्री भोजन के अलावा और क्या मिलता है?

फ्री भोजन के अलावा गूगल व्यापक हेल्थ इंश्योरेंस, लचीले रिमोट वर्किंग ऑप्शन, पेड छुट्टी और वेलनेस प्रोग्राम प्रदान करता है, जो इसे उद्योग में सबसे आकर्षक वर्क प्लेस में से एक बनाता है। हालांकि बेनिफिट्स के बावजूद, सुंदर पिचाई ने स्वीकार किया कि हाल के वर्षों में Google के सभी बेनिफिट्स बरकरार नहीं रहे हैं। 2023 में कंपनी ने अपनी ऑफर्स को सुव्यवस्थित करने की प्लानिंग की घोषणा की, जिसमें कुछ ऑफिस कैफे के घंटों को कम करना और माइक्रो किचन को समेकित करना शामिल है। हालांकि उन्होंने कहा कि Google के बेनिफिट्स अभी भी सिलिकॉन वैली में सबसे उदार में से एक हैं, जो अन्य कंपनियों को इसी तरह की पहल अपनाने के लिए प्रभावित करते हैं।

कर्मचारियों की नियुक्तियों में क्या देखता है Google?

कर्मचारियों की नियुक्तियों में Google क्या देखता है? इस पर चर्चा करते हुए पिचाई ने कहा कि भूमिका के आधार पर मानदंड अलग-अलग होते हैं। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग पदों के लिए ऐसे कुशल प्रोग्रामर ढूंढना महत्वपूर्ण था जो नई चुनौतियों के अनुकूल हो सकें। उन्होंने कहा कि हम वास्तव में 'सुपरस्टार सॉफ्टवेयर इंजीनियर' की तलाश कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited