Google अपने कर्मचारियों को फ्री भोजन देने में करता है काफी खर्च, CEO सुंदर पिचाई ने गिनाए इसके फायदे

Google Free Meal Policy: गूगल अपने कर्मचारियों को मुफ्त भोजन देने में काफी खर्च करता है। इस पर Google के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने कहा कि इसके कई फायदे हैं। इससे कंपनी को नुकसान के बदले लाभ होता है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

गूगल में क्यों दिया जाता है फ्री भोजन?

Google Free Meal policy: Google के CEO सुंदर पिचाई ने खुलासा किया है कि कंपनी अपनी फेमस मुफ्त भोजन पॉलिसी (Free Meal Policy) में इतना ज्यादा खर्च क्यों करती है। इस पर पिचाई ने बताया कि ये भोजन सिर्फ फैसिलिटी नहीं हैं, बल्कि इनका एक बड़ा उद्देश्य भी है। ब्लूमबर्ग के द डेविड रूबेनस्टीन शो में दिए गए एक इंटरव्यू में सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने बताया कि मैं उन दिनों को याद कर सकता हूं, जब मैं पहले कर्मचारी के तौर पर गूगल में काम कर रहा था, मैं कैफे में जाता था, किसी से मिलता था, बात करता था और किसी चीज को लेकर उत्साहित होता था। क्योंकि इससे क्रिएटिविटी बढ़ती है।

Google के लिए फ्री भोजन, लागत से कहीं ज्यादा फायदेमंद

सुंदर पिचाई ने 2004 में Google में प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में काम करना शुरू किया था। उसने बताया कि इन सामुदायिक भोजन के दौरान कुछ ब्रिलियंट आइडिया सामने आते हैं। पिचाई ने कहा कि यह सहयोगात्मक वातावरण है जहां कर्मचारी भोजन के लिए इकट्ठे होते हैं। इससे इनोवेशन को बढ़ावा देने में मदद मिलती है। पिचाई ने कहा कि इससे मिलने वाला लाभ लागत से कहीं ज्यादा है। उन्होंने कहा कि फ्री भोजन कोई फाइनेंशियल बोझ नहीं है, बल्कि क्रिएटिविटी और कम्युनिटी निर्माण में लॉन्ग टर्म निवेश है।

दुनिया के टॉप टैलेंट को क्यों आकर्षित करता है Google?

फ्री भोजन के अलावा पिचाई ने कहा कि Google की कर्मचारी-फ्रेंडली इनिशिएटिव ने वर्कप्लेस की गतिशीलता को पॉजिटिव तौर पर प्रभावित किया है। ग्लोबल स्तर पर 1,82,000 से अधिक कर्मचारियों के साथ गूगल दुनिया के टॉप टैलेंट को आकर्षित करता है, जिसमें करीब 90 प्रतिशत नौकरी के उम्मीदवार ऑफर स्वीकार करते हैं।

End Of Feed