यूट्यूब वीडियो में डीपफेक का हुआ इस्तेमाल तो अलर्ट करेगा गूगल, जानें कैसे करेगा काम

DeepFake Video Google New Initiative: गूगल ने एक बयान में कहा है कि आने वाले महीनों में यूट्यूब पर कंटेंट पोस्ट करने वालों को AI टूल का उपयोग करने सहित किसी भी बनावटी या आर्टिफिशियल कंटेट के बारे में बताना होगा।

डीप फेक वीडियो पर सख्ती शुरू

DeepFake Video Google New Initiative:डीपफेक से निपटने के लिए गूगल अब नई रणनीति अपनाने जा रहा है। सर्च इंजन नियमों को सख्त करेगा। और यूट्यूब पर कंटेंट पोस्ट करने वालों को किसी भी बनावटी या AI से बने कंटेट के बारे में खुलासा करना होगा। गूगल ने कहा कि वह अपनी गोपनीयता अनुरोध प्रक्रिया का इस्तेमाल करके यूट्यूब पर कृत्रिम मेधा (एआई) से बनी या अन्य कृत्रिम अथवा बनावटी सामग्री को हटाएगा। खासतौर से फेमस लोगों के चेहरे या आवाज का इस्तेमाल करने पर ऐसा किया जाएगा।

कैसे करेगा काम

गूगल ने एक बयान में कहा है कि आने वाले महीनों में यूट्यूब पर कंटेंट पोस्ट करने वालों को एआई टूल का उपयोग करने सहित किसी भी बनावटी या आर्टिफिशियल कंटेट के बारे में बताना होगा। हम दर्शकों को विवरण पैनल और वीडियो प्लेयर में लेबल के जरिए ऐसी सामग्री के बारे में बताएंगे। गूगल ने कहा कि डीपफेक और एआई-जनित भ्रामक सूचना से निपटने के लिए कोई जादुई समाधान नहीं है और इसके लिए एक सहयोगात्मक प्रयास की जरूरत है। गूगल ने कहा कि उसने जवाबदेह एआई के लिए अपनी तरह का पहला मल्टी सब्जेक्टिव सेंटर बनाने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT)-मद्रास को 10 लाख डॉलर का अनुदान भी दिया है।

सरकार ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

End Of Feed