Gopal Snacks IPO: गोपाल स्नैक्स IPO की आई गई डेट, जानें इश्यू प्राइस से लेकर निवेश की सारी डिटेल्स
Gopal Snacks IPO Open Date: गोपाल स्नैक्स का आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस आधारित है, इसलिए इससे आने वाला सारा पैसा शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगा, इनमें बिपिनभाई विट्ठलभाई, गोपाल एग्रीप्रोडक्ट्स और हर्ष सुरेश कुमार शामिल हैं। IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 6 मार्च को खुलेगा और 11 मार्च को बंद होगा।
गोपाल स्नैक्स आईपीओ
पूरी तरह से OFS आधारित गोपाल स्नैक्स IPO
गोपाल स्नैक्स का आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस आधारित है, इसलिए इससे आने वाला सारा पैसा शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगा, इनमें बिपिनभाई विट्ठलभाई, गोपाल एग्रीप्रोडक्ट्स और हर्ष सुरेश कुमार शामिल हैं।
क्या करती है गोपाल स्नैक्स कंपनी
गोपाल स्नैक्स एक FMCG कंपनी है। कंपनी के पास तीन डिपो और 617 डिस्ट्रीब्यूटर्स का नेटवर्क है। वह तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ऑपरेट करती है। ये सेंटर गुजरात में राजकोट और मोडासा के अलावा महाराष्ट्र के नागपुर में हैं। वित्त वर्ष 2022-23 में गोपाल स्नैक्स की ऑपरेशनल इनकम 1,394.65 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 112.37 करोड़ रुपये रहा। वहीं 2022-23 में गोपाल स्नैक्स की ऑपरेशनल इनकम 1,394.65 करोड़ रुपये थी।
गोपाल स्नैक्स IPO की प्रमुख तारीखें
IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 6 मार्च को खुलेगा और 11 मार्च को बंद होगा। इसके बाद 12 मार्च को शेयरों का अलॉटमेंट किया जा सकता है। जिन आवेदकों को शेयरों का अलॉटमेंट नहीं होगा, उन्हें 13 मार्च को रिफंड किया जाएगा। वहीं शेयर पाने वाले आवेदकों के डीमैट अकाउंट में 13 मार्च को शेयर क्रेडिट किए जा सकते हैं। जिसके बाद 14 मार्च को शेयर बाजार में शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Hindenburg Research: क्यो अचानक बंद हुई हिंडनबर्ग रिसर्च! नाथन एंडरसन के फैसले के पीछे की कहानी; अडाणी पर रिपोर्ट पेश कर आई थी चर्चा में
नए साल पर बड़ा झटका देने की तैयारी में जुकरबर्ग, 5 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करेगी Meta
Gold-Silver Price Today 15 January 2025: सोना-चांदी की कीमतों में फिर बदलाव, बढ़ी या घटी, जानें अपने शहर का भाव
Real Estate: अधिक कीमत वाले लक्जरी घरों की डिमांड, 53% बढ़ी बिक्री
WazirX hack: WazirX में डूबे रकम की भरपाई का मौका! क्या है कॉइनस्विच का 600 करोड़ का प्लान, जो आ सकता है बड़े काम?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited