Gopal Snacks IPO: गोपाल स्नैक्स IPO की आई गई डेट, जानें इश्यू प्राइस से लेकर निवेश की सारी डिटेल्स

Gopal Snacks IPO Open Date: गोपाल स्नैक्स का आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस आधारित है, इसलिए इससे आने वाला सारा पैसा शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगा, इनमें बिपिनभाई विट्ठलभाई, गोपाल एग्रीप्रोडक्ट्स और हर्ष सुरेश कुमार शामिल हैं। IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 6 मार्च को खुलेगा और 11 मार्च को बंद होगा।

गोपाल स्नैक्स आईपीओ

Gopal Snacks IPO:गोपाल स्नैक्स लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6 मार्च को खुलेगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 381 रुपये से 401 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। निवेशकों को एक लॉट के लिए कम से कम 14,837 रुपये निवेश करने होंगे, जिसमें उन्हें 37 शेयर दिए जाएंगे। एंकर निवेशक आईपीओ के लिए 5 मार्च को बोली लगा सकते हैं। गोपाल स्नैक्स के आईपीओ का साइज 650 करोड़ रुपये है। आईपीओ 11 मार्च को बंद होगा।

संबंधित खबरें

पूरी तरह से OFS आधारित गोपाल स्नैक्स IPO

संबंधित खबरें

गोपाल स्नैक्स का आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस आधारित है, इसलिए इससे आने वाला सारा पैसा शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगा, इनमें बिपिनभाई विट्ठलभाई, गोपाल एग्रीप्रोडक्ट्स और हर्ष सुरेश कुमार शामिल हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed