Gopal Snacks share price: गोपाल स्नैक्स IPO की खराब शुरुआत, जानें कितने रुपये पर हुई लिस्टिंग
Gopal Snacks Listing: बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक गोपाल स्नैक्स आईपीओ का सब्सक्रिप्शन तीसरे दिन 9.02 गुना रहा। खुदरा निवेशकों के हिस्से के लिए 4.01 गुना सब्सक्रिप्शन था, गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के हिस्से को 9.50 गुना और क्यूआईबी हिस्से को 17.50 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कर्मचारी भाग 6.87 बार बुक किया गया था।



Gopal Snacks Listing: गोपाल स्नैक्स के शेयरों में 14 मार्च को बाजार में कमजोर शुरुआत की और 351 रुपये पर लिस्ट हुए, जो कि 401 रुपये के प्राइस बैंड से 13 प्रतिशत कम है। लिस्टिंग विश्लेषकों के अनुमान के अनुरूप थी, जिन्हें उम्मीद थी कि कमजोर बाजार के कारण शेयर पर असर पड़ेगा।
एनएसई पर, गोपाल स्नैक्स का शेयर मूल्य ₹ 351 प्रति शेयर पर खुला , जो प्राइस बैंड ₹ 401 से 12.47% कम है। बीएसई पर , गोपाल स्नैक्स का शेयर मूल्य आज ₹ 350 प्रति शेयर पर खुला, जो निर्गम मूल्य से 12.72% कम है।
कितना मिला था सब्सक्रिप्शन
बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक गोपाल स्नैक्स आईपीओ का सब्सक्रिप्शन तीसरे दिन 9.02 गुना रहा। खुदरा निवेशकों के हिस्से के लिए 4.01 गुना सब्सक्रिप्शन था, गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के हिस्से को 9.50 गुना और क्यूआईबी हिस्से को 17.50 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कर्मचारी भाग 6.87 बार बुक किया गया था।
इसने क्यूआईबी के लिए सार्वजनिक निर्गम में 50% से अधिक शेयर आरक्षित नहीं किए, एनआईआई के लिए 15% से कम नहीं, और खुदरा निवेशकों के लिए 35% से कम ऑफर आरक्षित नहीं किया। कर्मचारी हिस्से में कुल ₹ 3.5 करोड़ मूल्य के आरक्षित इक्विटी शेयर शामिल थे। योग्य कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर ₹ 38 की छूट दी गई।
Gopal Snacks IPO: कब खुला था आईपीओ
गोपाल स्नैक्स आईपीओ 6 मार्च को खुला और 11 मार्च को बंद हुआ। आईपीओ का इश्यू प्राइस 401 रुपए तय किया गया था। इसमें 37 शेयर के लॉट साइज पर पैसे लगा सकते थे। इसका इश्यू साइज 650 करोड़ रुपए था है। और लिस्टिंग डेट 14 मार्च है।
Gopal Snacks: क्या करती है कंपनी?
गोपाल स्नैक्स की शुरुआत साल 1999 में हुई, जोकि FMCG सेक्टर की कंपनी है। ये भारत और विदेशों में एथनिक और वेस्टर्न स्नैक्स समेत प्रोडक्ट्स तैयार करती है। एथनिक स्नैक्स में नमकीन और गाठिया बनाती है। साथ ही वेस्टर्न स्नैक्स जैसे वेफर और अन्य प्रोडक्ट्स तैयार करती है। पापड़, बेसन, नूडल्स और सोन पापड़ी जैसे आइटम भी तैयार करती है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
Stock Market Last Week: एक और हफ्ता रहा शेयर बाजार के नाम ! 1 फीसदी की आई तेजी, IT-ऑटो-फार्मा स्टॉक्स ने किया कमाल
8th Pay Commission Update: गठन से पहले 'वेतन से पेंशन तक' NC-JCM ने तैयार किया कॉमन मेमोरेंडम, जानें इसमें हैं क्या-क्या
Foreign Investment in India: भारतीय इक्विटी बाजार में विदेशी निवेशकों ने की शानदार वापसी, अप्रैल में अब तक किया 5,520.1 करोड़ रु का निवेश
उड़ान योजना से जुड़ें भारत के सपने, अब तक 1.49 करोड़ यात्रियों को लाभ;625 उड़ान मार्ग चालू, 90 हवाई अड्डों से हुआ जुड़ाव
बेटियों की उड़ान से रच रहा भारत नया इतिहास, पीएम मोदी ने नारी शक्ति को सराहा
इधर ट्रंप और जेलेंस्की ने की मुलाकात; उधर रूस ने कुर्स्क क्षेत्र से सभी यूक्रेनी सैनिकों को खदेड़ा!
Stock Market Last Week: एक और हफ्ता रहा शेयर बाजार के नाम ! 1 फीसदी की आई तेजी, IT-ऑटो-फार्मा स्टॉक्स ने किया कमाल
धनुष की फिल्म इडली कढ़ाई की शूटिंग हुई पूरी, कुछ दिनों पहले सेट पर लगी थी आग
केमिकल से पका आम सेहत के लिए है जहर, पेट में जाते ही बनाता है गंभीर बीमारियां, ऐसे पहचानें नैचुरली पका आम
Bahraich News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी, बहराइच में सुरक्षा जांच बढ़ाई गई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited