DLF Share Price Target: 1 साल में मिला 130 फीसदी रिटर्न! दिग्गज एक्सपर्ट ने बताए इस शेयर में कमाई के मौके

DLF Share Price: डीएलएफ शेयर पर ET Now Swadesh के खास शो में दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट ने राय दी है। उन्होंने इस स्टॉक का सपोर्ट प्राइस और शेयर प्राइस टारगेट के बारे में बताया है। कंपनी का स्टॉक पिछले 2 हफ्ते में 2.24 फीसदी उछला है। पिछले 1 महीने में कंपनी का शेयर 4.92 फीसदी उछला है।

DLF Share को BUY करने की राय।

DLF Share Price Target: शुक्रवार को डीएलएफ शेयर में गिरावट देखने को मिली। यह 1.19 फीसदी टूट कर 849.50 रुपये पर बंद हुआ। ET Now Swadesh के खास शो में दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट ने अपनी रणनीति बताई है साथ ही एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए टारगेट भी बताया है। 2 साल में करीब 130.78 फीसदी का रिटर्न देने वाले इस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने क्या राय दी है चलिए इसके बारे विस्तार से जानते हैं...

DLF Share Price Target: दिग्गज से जानिए शेयर प्राइस टारगेट

ET Now Swadesh के खास शो में दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट ने DLF Share को BUY करने की राय दी है। उन्होंने DLF का टारगेट 950 रुपये का बताया है और इस स्टॉक का सपोर्ट 800 रुपये सेट किया है।

यहां देखें पूरा वीडियो-

DLF Share Price History

BSE एनालिटिक्स के मुताबिक, कंपनी का स्टॉक पिछले 2 हफ्ते में 2.24 फीसदी उछला है। पिछले 1 महीने में कंपनी का शेयर 4.92 फीसदी उछला है। पिछले 1 साल में कंपनी के स्टॉक ने अपने निवेशकों को करीब 76.70 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को पिछले 2 साल में करीब 130.78 फीसदी का रिटर्न दिया है।

End Of Feed