Railway Stocks: रेलवे शेयर खरीदकर गए फंस, अब क्या करें, जानें IRCTC-IRFC-IRCON पर एक्सपर्ट की राय

Railway Stocks: एक मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि आईआरसीटीसी में ठहराव चल रहा है। उन्होंने 900 के लेवल को नीचे की तरफ सपोर्ट बताया है। उनका मानना है कि 900 रु के नीचे जाने पर ये 850 तक टूट सकता है।

रेलवे स्टॉक्स में क्या करें?

मुख्य बातें
  • रेलवे शेयरों में फंस गए
  • इन शेयरों के लिए रखें स्टॉप लॉस
  • कुछ शेयरों के लिए है सपोर्ट
Railway Stocks: इस साल रेलवे शेयर काफी चर्चा में रहे हैं। साल की शुरुआत में रेलवे शेयरों ने अच्छा दम दिखाया, मगर उसके बाद इनमें गिरावट भी आई। कुछ निवेशक ऐसे हैं, जिन्होंने रेलवे शेयरों को ऊंचे भाव पर खरीद लिया और उसके बाद शेयरों के दाम नीचे आ गए। ऐसे में अब निवेशकों का पैसा रेलवे शेयरों में अटका हुआ है। इन शेयरों में आईआरसीटीसी, IRCON और IRFC शामिल हैं। अब मार्केट एक्सपर्ट ने बताया है कि इन शेयरों में क्या रणनीति रखें।
ये भी पढ़ें -

आईआरसीटीसी (IRCTC)

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में एक मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि आईआरसीटीसी में ठहराव चल रहा है। उन्होंने 900 के लेवल को नीचे की तरफ सपोर्ट बताया है। उनका मानना है कि 900 रु के नीचे जाने पर ये 850 तक टूट सकता है।
शेयर के लिए 900 रुपये का Stop-Loss है और HOLD करने की सलाह है। 900 रु से नीचे आने पर इसमें से निकल जाएं।
End Of Feed