हल्दी बोर्ड के गठन की मंजूरी, 2030 तक 8400 करोड़ निर्यात का टारगेट
Government Approved Turmeric Board: बोर्ड में केंद्र सरकार की तरफ से नियुक्त अध्यक्ष के अलावा आयुष मंत्रालय, औषधि विभाग, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, वाणिज्य और उद्योग विभाग के साथ तीन राज्यों से प्रतिनिधि होंगे।
हल्दी किसानों को फायदा
Government Approved Turmeric Board: सरकार ने बुधवार को राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन को मंजूरी दे दी है। बोर्ड देश में हल्दी और इसके उत्पादों के विकास के साथ निर्यात बढ़ाने पर ध्यान देगा। रकार ने वर्ष 2030 तक हल्दी निर्यात को मौजूदा के 1,600 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 8,400 करोड़ रुपये (एक अरब अमेरिकी डॉलर) करने की योजना बनाई है।हल्दी के स्वास्थ्य से जुड़े लाभ को को लेकर दुनियाभर में इसको लेकर काफी संभावनाएं और रुचि को देखते हुए यह फैसला हल्दी किसानों को बड़ा बूस्ट दे सकता है।
क्या करेगा बोर्ड
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गये फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को तेलंगाना में एक समारोह में बोर्ड की स्थापना की घोषणा की थी और उसी के मद्देनजर सरकार ने बुधवार को अधिसूचित कर दिया। बोर्ड अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने, मूल्य संवर्धन से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिये हल्दी उत्पादकों के क्षमता निर्माण और कौशल विकास में मदद करेगा।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि हल्दी के लिये बोर्ड स्थापित करने का फैसला तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के किसानों की लंबे समय से जारी मांग को पूरा करता है।
बोर्ड में ये लोग होंगे शामिल
वाणिज्य मंत्रालय ने बयान में कहा कि बोर्ड हल्दी की गुणवत्ता और खाद्य सुरक्षा मानकों तथा ऐसे मानकों के अनुपालन को भी बढ़ावा देगा।बयान के अनुसार, बोर्ड में केंद्र सरकार की तरफ से नियुक्त अध्यक्ष के अलावा आयुष मंत्रालय, औषधि विभाग, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, वाणिज्य और उद्योग विभाग के साथ तीन राज्यों से प्रतिनिधि (बारी-बारी के आधार पर) होंगे।अनुसंधान में शामिल राष्ट्रीय/राज्य संस्थानों, चुनिंदा हल्दी किसानों और निर्यातकों के प्रतिनिधि भी बोर्ड में शामिल होंगे। बोर्ड के सचिव की नियुक्ति वाणिज्य विभाग करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Rupee fall Stop Prediction: कब जाकर थमेगी रुपये की गिरावट, क्या ये भविष्याणी होगी सच साबित
3rd Largest Economy: 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, जापान-जर्मनी रह जाएंगे पीछे
Gold-Silver Price Today 15 January 2025: सोना-चांदी के रेट में बदलाव, बढ़े या घटे, जानें अपने शहर का भाव
ITC Hotels Listing: लिस्टिंग पर जेब भर देगी ITC Hotels ! 200 रु से ज्यादा पर हो सकती है शुरुआत, जानें कब होगी शेयर बाजार में एंट्री
Internet Blackout: क्या सच में 16 जनवरी 2025 को ठप होगा दुनिया का इंटरनेट? जानें सच्चाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited