हल्दी बोर्ड के गठन की मंजूरी, 2030 तक 8400 करोड़ निर्यात का टारगेट

Government Approved Turmeric Board: बोर्ड में केंद्र सरकार की तरफ से नियुक्त अध्यक्ष के अलावा आयुष मंत्रालय, औषधि विभाग, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, वाणिज्य और उद्योग विभाग के साथ तीन राज्यों से प्रतिनिधि होंगे।

हल्दी किसानों को फायदा

Government Approved Turmeric Board: सरकार ने बुधवार को राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन को मंजूरी दे दी है। बोर्ड देश में हल्दी और इसके उत्पादों के विकास के साथ निर्यात बढ़ाने पर ध्यान देगा। रकार ने वर्ष 2030 तक हल्दी निर्यात को मौजूदा के 1,600 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 8,400 करोड़ रुपये (एक अरब अमेरिकी डॉलर) करने की योजना बनाई है।हल्दी के स्वास्थ्य से जुड़े लाभ को को लेकर दुनियाभर में इसको लेकर काफी संभावनाएं और रुचि को देखते हुए यह फैसला हल्दी किसानों को बड़ा बूस्ट दे सकता है।

संबंधित खबरें

क्या करेगा बोर्ड

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गये फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को तेलंगाना में एक समारोह में बोर्ड की स्थापना की घोषणा की थी और उसी के मद्देनजर सरकार ने बुधवार को अधिसूचित कर दिया। बोर्ड अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने, मूल्य संवर्धन से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिये हल्दी उत्पादकों के क्षमता निर्माण और कौशल विकास में मदद करेगा।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि हल्दी के लिये बोर्ड स्थापित करने का फैसला तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के किसानों की लंबे समय से जारी मांग को पूरा करता है।

संबंधित खबरें

बोर्ड में ये लोग होंगे शामिल

संबंधित खबरें
End Of Feed