Tax clearance: विदेश यात्रा के लिए कब पड़ेगी टैक्स पेड सर्टिफिकेट की जरूरत, सरकार ने जारी किया स्पष्टीकरण

Income Tax clearance: विदेश यात्रा के लिए टैक्स क्लियरेंस सर्टिफिकेट प्राप्त करना अनिवार्य करने वाले बजट प्रस्ताव पर सोशल मीडिया पर भड़के आक्रोश के बीच सरकार ने रविवार को स्पष्ट किया कि प्रस्तावित संशोधन भारत के सभी निवासियों के लिए नहीं है। यह केवल वित्तीय अनियमितताओं के आरोपी या भारी टैक्स बकाया वाले लोगों को ही इस तरह की मंजूरी की आवश्यकता है।

भारत छोड़ने के लिए इनकम क्लीयरेंस कब जरूरी।

Tax Paid Certificate: विदेश जाने के लिए कर चुकता प्रमाणपत्र को अनिवार्य करने के बजट प्रस्ताव पर सोशल मीडिया में आक्रोश के बाद सरकार ने रविवार को स्पष्ट किया कि प्रस्तावित संशोधन सभी के लिए नहीं है। सरकार ने कहा कि ये प्रस्ताव केवल वित्तीय अनियमितताओं के आरोपियों या बड़े बकायदारों के लिए है और उन्हें ही इस तरह की मंजूरी लेनी होगी।

क्या है नियम

वित्त मंत्रालय ने वित्त विधेयक, 2024 में काला धन अधिनियम, 2015 का संदर्भ उन अधिनियमों की सूची में जोड़ने का प्रस्ताव किया है, जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को कर चुकता प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए अपनी देनदारियों को चुकाना होगा। मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘प्रस्तावित संशोधन में सभी निवासियों को कर चुकता प्रमाणपत्र लेने की जरूरत नहीं है।’’

कुछ परिस्थितियों में लेना होगा क्लिरेंस सर्टिफिकेट

आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 230 के अनुसार, प्रत्येक व्यक्ति को कर चुकता प्रमाणपत्र हासिल करने की जरूरत नहीं है। केवल कुछ व्यक्तियों के मामले में ही ऐसा करना जरूरी है। मंत्रालय ने कहा कि आयकर विभाग ने 2004 की अधिसूचना के जरिये स्पष्ट किया है कि कर चुकता प्रमाणपत्र केवल कुछ परिस्थितियों में भारत में रहने वाले व्यक्तियों को लेना होगा।

End Of Feed