PM गतिशक्ति के तहत 52000 करोड़ के प्रोजेक्ट का क्लीयरेंस ! सड़क और रेलवे को मिलेगा बूस्ट

PM Gatishakti Mission: वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार पीएम गति शक्ति के तहत समूह की बैठक में छह परियोजना प्रस्तावों का मूल्यांकन किया गया, जिसमें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की चार परियोजनाएं और रेल मंत्रालय की दो परियोजनाएं शामिल हैं, जिनकी कुल परियोजना लागत करीब 52,000 करोड़ रुपये है।

पीएम गति शक्ति अप्रूवल

PM Gatishakti Mission: पीएम गति शक्ति पहल के तहत 52,000 करोड़ रुपये की सड़क और रेलवे की छह इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को मंजूरी देने की सिफारिश की गई है। इस सिफारिश के बाद पीएम गति शक्ति मिशन के लिए नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) द्वारा मूल्यांकन की गई परियोजनाओं की कुल संख्या 112 हो गई है, जिनकी कुल लागत करीब 11.53 लाख करोड़ रुपये है। इन छह परियोजनाओं का मूल्यांकन 27 सितंबर को 56वीं एनपीजी की बैठक में किया गया। पीएम गति शक्ति मिशन 100 लाख करोड़ की योजना है।

सड़क और रेल परियोजनाएं शामिल

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि पीएम गति शक्ति के तहत समूह की बैठक में छह परियोजना प्रस्तावों का मूल्यांकन किया गया, जिसमें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की चार परियोजनाएं और रेल मंत्रालय की दो परियोजनाएं शामिल हैं, जिनकी कुल परियोजना लागत करीब 52,000 करोड़ रुपये है। अंतर-मंत्रालयीय एनपीजी हर पखवाड़े बैठक करता है। इस दौरान वह क्रियान्वयन संबंधी प्रयासों तथा परियोजना स्थल के आसपास व्यापक विकास सुनिश्चित करने के लिए बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का मूल्यांकन करता है।

End Of Feed