IREDA IPO: सरकारी कंपनी इरेडा ला रही आईपीओ, GMP दे रहा 13% प्रॉफिट का संकेत, चेक करें पूरी डिटेल

IREDA IPO & Its GMP: सरकारी कंपनी IREDA ने अपने आईपीओ के लिए 30-32 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इसका आईपीओ 21 नवंबर को खुलेगा और 23 नवंबर को बंद होगा।

इरेडा आईपीओ और इसका जीएमपी

मुख्य बातें
  • खुलने जा रहा इरेडा का आईपीओ
  • 30-32 रु है शेयरों का प्राइस बैंड
  • 4 रु पर है कंपनी के शेयरों का जीएमपी

IREDA IPO & Its GMP: सरकारी कंपनी भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) या इरेडा ने अपने आईपीओ (IPO) के लिए 30-32 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इसका आईपीओ 21 नवंबर को खुलेगा और 23 नवंबर को बंद होगा। एंकर बुक 20 नवंबर को खुलेगी। आगे जानिए कितना है कंपनी के शेयर का ग्रे-मार्केट प्रीमियम (Grey-Market Premium)।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितने शेयरों की होगी बिक्री

संबंधित खबरें
End Of Feed