सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए सरकार, कॉरपोरेट और गैर सरकारी संगठन मिलकर करेंगे काम
Government corporate: सड़क सुरक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष दूत जीन टॉड की उपस्थिति में इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (आईआरएफ) की भारतीय इकाई की छत्रछाया में ‘सड़क सुरक्षा में सार्वजनिक-निजी भागीदारों के गठबंधन के लिए मंच’ की शुरुआत की गई।
सड़क सुरक्षा चुनौतियां चिंताजनक दर पर बनी हुई हैं
Government corporate: सरकार, कॉरपोरेट और गैर सरकारी संगठनों सहित लगभग 20 संगठनों ने शुक्रवार को ‘सड़क सुरक्षा में सार्वजनिक-निजी भागीदारों के गठबंधन के लिए मंच’ पेश किया। संगठनों ने देश में सड़क सुरक्षा परिदृश्यों को बढ़ावा देने और सुधारने के लिए सहयोग करने तथा मिलकर काम करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किए।
सड़क सुरक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष दूत जीन टॉड की उपस्थिति में इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (आईआरएफ) की भारतीय इकाई की छत्रछाया में ‘सड़क सुरक्षा में सार्वजनिक-निजी भागीदारों के गठबंधन के लिए मंच’ की शुरुआत की गई।
इस मौके पर टॉड ने कहा कि भारत की सड़क सुरक्षा चुनौतियां चिंताजनक दर पर बनी हुई हैं क्योंकि दुनिया में सड़क पर होने वाली हर 10 मौत में से एक भारत में होती है। उन्होंने कहा कि निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों के जरिए सड़क सुरक्षा में पर्याप्त सुधार समय की मांग है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited