Ethanol Production: एथनॉल प्रोडक्शन पर सरकार का बड़ा फैसला, नेफेड, एनसीसीएफ के लिए रेट फिक्स

Ethanol Production: पिछले साल दिसंबर में, सरकार ने चीनी मिलों को एथनॉल के उत्पादन के लिए गन्ने के रस का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया था क्योंकि मार्केटिंग वर्ष 2023-24 (अक्टूबर-सितंबर) में देश के चीनी उत्पादन में गिरावट की आशंका है।

एथनॉल पर अहम फैसला

Ethanol Production:एथनॉल निर्माताओं के लिए मक्के की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने सहकारी समितियों नेफेड और एनसीसीएफ को 2,291 रुपये प्रति क्विंटल की आधार दर पर इस साल डिस्टिलरीज को मक्का बेचने की अनुमति दी है।खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि नेफेड और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनसीसीएफ) फसल वर्ष 2023-24 में न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,090 रुपये प्रति क्विंटल पर मक्का खरीदेंगे और डिस्टिलरीज को पारस्परिक रूप से सहमत दर 2,291 रुपये प्रति क्विंटल पर आपूर्ति करेंगे।

मिलेगा ये फायदा

अधिकारी ने कहा, इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि डिस्टिलरीज को एथनॉल उत्पादन के लिए सामग्री की निर्बाध आपूर्ति मिले।कृषि मंत्रालय के पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार, देश का मक्का उत्पादन फसल वर्ष 2023-24 (जुलाई-जून) में दो करोड़ 24.8 लाख टन रहेगा।सरकार एथनॉल उत्पादन बढ़ाने और बाजार में चीनी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चीनी के विकल्प के रूप में मक्के के उपयोग को बढ़ावा दे रही है।

गन्ने का रस का उपयोग नहीं

End Of Feed