GST Return Filing Deadline Extended: सरकार ने GST भरने वालों को दी बड़ी राहत, इस डेट तक बढ़ी डेडलाइन
GST Return Filing Deadline Extended: दिसंबर के लिए GSTR-1 फाइलिंग की अंतिम तिथि अब 13 जनवरी होगी। वहीं, QRMP स्कीम के तहत अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए त्रैमासिक भुगतान करने वाले करदाताओं के लिए यह तिथि 15 जनवरी तय की गई है।
GST Return Filing Deadline Extended: सरकार ने शुक्रवार को मंथली GST सेल रिटर्न (GSTR-1) और GST पेमेंट की समय सीमा दो दिन बढ़ाने की घोषणा की है। यह फैसला तकनीकी समस्याओं के चलते लिया गया, जिसने GSTN सिस्टम को प्रभावित किया। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अनुसार, दिसंबर के लिए GSTR-1 फाइलिंग की अंतिम तिथि अब 13 जनवरी होगी। वहीं, QRMP स्कीम के तहत अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए त्रैमासिक भुगतान करने वाले करदाताओं के लिए यह तिथि 15 जनवरी तय की गई है।
पहले थी यह समय सीमा
- मासिक GSTR-1 फाइलिंग: 11 जनवरी
- त्रैमासिक करदाताओं के लिए: 13 जनवरी
GSTR-3B फाइलिंग की लास्ट डेट भी बढ़ी
GST भुगतान के लिए GSTR-3B फाइलिंग की अंतिम तिथि भी 20 जनवरी से बढ़ाकर 22 जनवरी कर दी गई है। त्रैमासिक भुगतान करने वालों के लिए तिथि अब 24 जनवरी और 26 जनवरी (राज्य-वार पंजीकरण के आधार पर) होगी।
GSTN ने दी तकनीकी समस्या की जानकारी
GST नेटवर्क ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि तकनीकी समस्याओं की वजह से पोर्टल में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने CBIC को एक "घटना रिपोर्ट" भेजकर GSTR-1 फाइलिंग की तारीख बढ़ाने का अनुरोध किया है।
GST Tech ने कहा, "GST पोर्टल वर्तमान में तकनीकी समस्याओं के कारण मेंटेनेंस में है। हम उम्मीद करते हैं कि पोर्टल दोपहर 12:00 बजे तक काम करने लगेगा।"
करदाताओं को राहत
गुरुवार से ही GST पोर्टल पर GSTR-1 सारांश जनरेट करने और रिटर्न फाइल करने में समस्याएं आ रही थीं। सरकार का यह निर्णय करदाताओं के लिए राहत भरा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited