GST Return Filing Deadline Extended: सरकार ने GST भरने वालों को दी बड़ी राहत, इस डेट तक बढ़ी डेडलाइन

GST Return Filing Deadline Extended: दिसंबर के लिए GSTR-1 फाइलिंग की अंतिम तिथि अब 13 जनवरी होगी। वहीं, QRMP स्कीम के तहत अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए त्रैमासिक भुगतान करने वाले करदाताओं के लिए यह तिथि 15 जनवरी तय की गई है।

GST Return Filing Deadline Extended: सरकार ने शुक्रवार को मंथली GST सेल रिटर्न (GSTR-1) और GST पेमेंट की समय सीमा दो दिन बढ़ाने की घोषणा की है। यह फैसला तकनीकी समस्याओं के चलते लिया गया, जिसने GSTN सिस्टम को प्रभावित किया। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अनुसार, दिसंबर के लिए GSTR-1 फाइलिंग की अंतिम तिथि अब 13 जनवरी होगी। वहीं, QRMP स्कीम के तहत अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए त्रैमासिक भुगतान करने वाले करदाताओं के लिए यह तिथि 15 जनवरी तय की गई है।

पहले थी यह समय सीमा

  • मासिक GSTR-1 फाइलिंग: 11 जनवरी
  • त्रैमासिक करदाताओं के लिए: 13 जनवरी

GSTR-3B फाइलिंग की लास्ट डेट भी बढ़ी

GST भुगतान के लिए GSTR-3B फाइलिंग की अंतिम तिथि भी 20 जनवरी से बढ़ाकर 22 जनवरी कर दी गई है। त्रैमासिक भुगतान करने वालों के लिए तिथि अब 24 जनवरी और 26 जनवरी (राज्य-वार पंजीकरण के आधार पर) होगी।

End Of Feed