Food Processing Sector: फूड प्रोसेसिंग सेक्टर पर सरकार का खास फोकस, ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए कर रही प्रयास

Food Processing Sector: खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि वर्ल्ड फूड इंडिया कार्यक्रम एक-दूसरे के साथ सहयोग करने तथा विचारों के साथ-साथ नई प्रौद्योगिकियों को साझा करने का अवसर प्रदान करता है।

फूड प्रोसेसिंग सेक्टर पर खास फोकस

मुख्य बातें
  • फूड प्रोसेसिंग पर सरकार का फोकस
  • ग्रोथ को देगी बढ़ावा
  • वर्ल्ड फूड इंडिया-2024 का हुआ उद्घाटन

Food Processing Sector: खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को कहा कि सरकार इस क्षेत्र में वृद्धि को बढ़ावा देने के प्रयास कर रही है क्योंकि यह किसानों की आय बढ़ाने और रोजगार के अवसर पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ‘वर्ल्ड फूड इंडिया-2024’ के तीसरे संस्करण का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री पासवान ने भरोसा दिलाया कि सरकार इस महत्वपूर्ण क्षेत्र को आगे बढ़ाने, भ्रामक विज्ञापनों और कर दरों जैसी चुनौतियों से निपटने और कारोबारी सुगमता सुनिश्चित करने के लिए और कदम उठाएगी।

ये भी पढ़ें -

90 से अधिक देश भाग ले रहे

यह कार्यक्रम 19 से 22 सितंबर तक आयोजित होगा और इसमें 90 से अधिक देश भाग ले रहे हैं। पासवान ने कहा, “भारत एक ऐसा अवसर लेकर आया है, जहां हम मिलकर काम कर सकते हैं।’’ पासवान ने कहा कि वर्ल्ड फूड इंडिया कार्यक्रम एक-दूसरे के साथ सहयोग करने तथा विचारों के साथ-साथ नई प्रौद्योगिकियों को साझा करने का अवसर प्रदान करता है।

End Of Feed