सरकार लाएगी नई रिटेल ट्रेड पॉलिसी,ऑफलाइन कारोबारियों को होगा फायदा
New Retail Trade Policy: केंद्र सरकार ऑफलाइन रिटेलर के लिए नई रिटेल ट्रेड पॉलिसी लाने की तैयारी कर रही है। इसके जरिए छोटे कारोबारियों के लिए बिजनेस करना आसान हो जाएगा।
New
क्या है प्लानिंग
DPIIT के संयुक्त सचिव संजीव सिंह ने सोमवार को बताया कि नई नीति के जरिए गली-मोहल्ले के छोटे रिटेल कारोबारियों के लिए बिजनेस करना आसान हो जाएगा। साथ ही उनके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने और आसानी से कर्ज लेने में मदद मिलेगी। नई नीति के जरिए, रिटेल कारोबारियों को ग्लोबल लेवल पर प्रतिस्पर्धी बनाया जा सकेगा। साथ ही वह टिकाऊ ग्रोथ हासिल करेगा।
इसके अलावा विभाग ऑनलाइन रिटेल कारोबारियों के लिए ई-कॉमर्स नीति लाने पर भी काम कर रहा है। दोनों नीतियों के जरिए सरकार की कोशिश है किई-कॉमर्स और खुदरा व्यापारियों के बीच तालमेल बेहतर बन सके। इसके अतिरिक्त विभाग सभी रिटेल कारोबारियों के लिए ‘बीमा योजना’भी बना रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना बीमा योजना से विशेष रूप से देश के छोटे कारोबारियों को मदद मिलेगी।
ऑफलाइन और ऑनलाइन कारोबारी दोनों को फायदा
नई ट्रेड पॉलिसी के जरिए सरकार की कोशिश है कि ऑफलाइन और ऑनलाइन कारोबारी के बीच बेहतर सामंजस्य बनाया जा सके। इसके जरिए बेहतर तालमेल कर बिजनेस करना न केवल आसान हो सके, बल्कि कारोबार में पारदर्शिता आ सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited