LIC & GIC: LIC और GIC में हिस्सेदारी बेच सकती है सरकार, जानिए किस तरह बेचेगी शेयर

Govt Disinvestment Plan: जीआईसी में 10% हिस्सेदारी की बिक्री एक निश्चित अवधि में की जाएगी, जिससे सरकार को शुक्रवार को कंपनी के शेयर के क्लोजिंग रेट (324.95 रु) के अनुसार लगभग 5700 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। पिछले 6 महीने में जीआईसी के शेयर में लगभग 45% की बढ़ोतरी हुई है।

LIC-GIC में सरकार बेचेगी हिस्सेदारी

मुख्य बातें
  • LIC में हिस्सेदारी बेचेगी सरकार
  • GIC में भी हिस्सेदारी घटाने की योजना
  • किश्तों में बेचेगी हिस्सेदारी

Govt Disinvestment Plan: भारत सरकार दो कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने की योजना रही है। इनमें देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) भी शामिल हैं। सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (जीआईसी) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में थोड़ी-थोड़ी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है। हालांकि इसके लिए निवेशकों से कैसा रेस्पॉन्स मिलेगा, ये देखा जाएगा। सरकार को जीआईसी के लिए इंवेस्टर रोड शो में अच्छा रेस्पॉन्स मिला है और सरकार अपने शेयरों की वैल्यू के आधार पर किश्तों में कंपनी में अपनी 10% हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें -

कब की जाएगी हिस्सेदारी की बिक्री

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार एक सरकारी अधिकारी के अनुसार जीआईसी में 10% हिस्सेदारी की बिक्री एक निश्चित अवधि में की जाएगी, जिससे सरकार को शुक्रवार को कंपनी के शेयर के क्लोजिंग रेट (324.95 रु) के अनुसार लगभग 5700 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। पिछले 6 महीने में जीआईसी के शेयर में लगभग 45% की बढ़ोतरी हुई है।
End Of Feed