प्याज पर नहीं हटा है प्रतिबंध, 31 मार्च तक रहेगा जारी, थोक मंडी में 40 फीसदी कीमतें बढ़ने पर सरकार का बयान

Onion Price And Export Ban: निर्यात प्रतिबंध हटाने की खबरों के बीच देश के सबसे बड़े थोक प्याज बाजार लासलगांव में 19 फरवरी को थोक प्याज की कीमतें 40.62 प्रतिशत बढ़कर 1,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गईं, जो 17 फरवरी को 1,280 रुपये प्रति क्विंटल थीं।

प्याज पर सरकार का अहम बयान

Onion Price And Export Ban:प्याज की कीमतें एक बार फिर बढ़ने की आशंका के बीच, सरकार के बेहद अहम बनाया है। सरकार के तरफ से साफ किया गया है कि प्याज का निर्यात नहीं हटाया गया है। और निर्यात पर प्रतिबंध पहले से घोषित समय सीमा 31 मार्च तक जारी रहेगा। इसके अलावा सरकार ने यह भी कहा है कि कीमतों को नियंत्रण में रखने और घरेलू उपलब्धता सुनिश्चित करने की कोशिश जारी है। इसके पहले केंद्र सरकार ने आठ दिसंबर 2023 को 31 मार्च तक प्याज के निर्यात पर रोक लगा दिया था। इसके पहले आपूर्ति कम होने से प्याज की कीमतें 80-90 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। हालांकि निर्यात पर प्रतिबंध लगने के बाद कीमतें 25-30 रुपये प्रति किलोग्राम तक आ गईं थीं।
उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ प्याज निर्यात पर प्रतिबंध नहीं हटाया गया है। यह जारी है। मौजूदा स्थिति में कोई बदलाव नहीं है।उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता घरेलू उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर प्याज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराना है। निर्यात प्रतिबंध हटाने की खबरों के बीच देश के सबसे बड़े थोक प्याज बाजार लासलगांव में 19 फरवरी को थोक प्याज की कीमतें 40.62 प्रतिशत बढ़कर 1,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गईं, जो 17 फरवरी को 1,280 रुपये प्रति क्विंटल थीं।
End of Article
    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    Follow Us:
    End Of Feed