Medicines Price: बुखार-दर्द और शुगर की दवाएं खरीदना सस्ता, केन्द्र सरकार ने 29 दवाओं की कीमतें हुई कम

Medicines Price Reduced: मेडिसिन में शुगर, बुखार, दर्द, जोड़ो का दर्द भगाने वाला तेल और इन्फेक्शन की दवाएं शामिल की गई हैं।

कुछ बामारियों की दवाईयों की कीमतें कम हुई हैं।

Medicines Price Reduced: केन्द्र सरकार ने आम आदमी को दवाईयों की कीमतों पर राहत दी है। दवाई और मेडिकल खर्च बढ़ने के बाद सरकार ने अब कुछ बामारियों की दवाईयों की कीमतों को कम किया है। इन मेडिसिन में शुगर, बुखार, दर्द, जोड़ो का दर्द भगाने वाला तेल और इन्फेक्शन की दवाएं शामिल की गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार ने 39 फॉर्मुलेशन के दाम तय किए हैं। इसके अलावा 4 स्पेशल फीचर की प्रोडक्ट को भी मंजूरी दी है।

संबंधित खबरें

एनपीपीए ने जारी किया नोटिफिकेशन

संबंधित खबरें

नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइजिंग ऑथारिटी (NPA) ने इन दवाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइजिंग ऑथारिटी ने दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए 39 फॉर्मूला के दाम तय किये हैं। एनपीपीए ने नोटिफिकेशन जारी करके बताया है कि कौन सी दवाएं इस लिस्ट में शामिल कर दी गई है। इन दवाओं में डायबिटीज, पेन किलर, बुखार और हार्ट, जोड़ो के दर्द की दवाएं सस्ता करना शामिल है।

संबंधित खबरें
End Of Feed