Windfall Tax: कच्चे तेल पर सरकार ने घटाया विंडफॉल टैक्स, 4,600 रुपये से घटकर रह गया 2,100 रुपये प्रति टन

Windfall Tax: विंडफॉल टैक्स की समीक्षा हर पखवाड़े में होती है। फिर पिछले दो सप्ताह में औसत तेल कीमतों के आधार पर टैक्स रेट की समीक्षा की जाती है और नए रेट जारी किए जाते हैं।

Windfall Tax On Crude Oil

कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स घटा

मुख्य बातें
  • कच्चे तेल पर घटा विंडफॉल टैक्स
  • अब है 2100 रु प्रति टन
  • पहले था 4600 रु प्रति टन
Windfall Tax: सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित कर (विंडफॉल टैक्स) घटाया है। इस टैक्स को कच्चे तेल पर 4,600 रुपये प्रति टन से घटाकर 2,100 रुपये प्रति टन कर दिया है। यानी प्रति टन 2500 रु की कटौती की गई है। यह टैक्स शनिवार से प्रभावी हो गया है। यह टैक्स विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) के रूप में लगाया जाता है। डीजल, पेट्रोल और जेट ईंधन (ATF) के एक्सपोर्ट पर एसएईडी (Special Additional Excise Duty) को ‘शून्य’ पर बरकरार रखा गया है।
ये भी पढ़ें -

2022 से हुई इस टैक्स की शुरुआत

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया कि नई दरें 17 अगस्त दिन शनिवार से प्रभावी हो गई हैं। भारत ने पहली बार एक जुलाई, 2022 को अप्रत्याशित लाभ कर लगाया, जिससे वह उन देशों में शामिल हो गया जो ऊर्जा कंपनियों के असाधारण लाभ पर कर लगाते हैं।

हर 15 दिन में होता है बदलाव

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विंडफॉल टैक्स की समीक्षा हर पखवाड़े में होती है। फिर पिछले दो सप्ताह में औसत तेल कीमतों के आधार पर टैक्स रेट की समीक्षा की जाती है और नए रेट जारी किए जाते हैं।

क्यों लगाया जाता है विंडफॉल टैक्स

विंडफॉल टैक्स सरकार की तरफ से तब लगाया जाता है जब कोई इंडस्ट्री अप्रत्याशित रूप से अधिक मुनाफ़ा कमाती है (खासकर किसी अचानक हुई घटना के कारण)। दुनिया के सबसे बड़े तेल उपभोक्ता चीन की मांग संबंधी चिंताओं और मध्य पूर्व में कम होते तनाव के बीच कच्चे तेल की कीमतें 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे कारोबार कर रही हैं। (इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited