सहारा: रिफंड में लोगों ने मांगे 80 हजार करोड़, सरकार के हाथ में 5 हजार करोड़, फिर से SC जाने की तैयारी

Sahara India Refund Portal: सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी दी। ​उन्होंने कहा कि हम सभी निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए और अधिक धनराशि प्राप्त करने के लिए फिर उच्चतम न्यायालय जाएंगे। सरकार ने एक रिफंड पोर्टल बनाया है।

Sahara Refund Claim

Sahara India: सहारा इंडिया में देश के करोड़ों लोगों के पैसे फंसे हैं। केंद्र सरकार ने लोगों के फंसे पैसे को वापस दिलाने के लिए इस साल 4 अगस्त को सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल (Sahara India Refund Portal) लॉन्च किया था। सहारा में फंसे लोगों के पैसे को लेकर सरकार ने आज संसद में बड़ी बात कही है। बुधवार को राज्यसभा में सरकार ने कहा कि सहारा समूह के तीन करोड़ निवेशकों ने कंपनी की सहकारी समितियों में फंसे 80,000 करोड़ रुपये वापस लेने की मांग की है। सहारा समूह से अधिक धनराशि पाने के लिए वह फिर से उच्चतम न्यायालय जाएगी।

संबंधित खबरें

80,000 करोड़ की मांग सरकार के पास 5,000 करोड़

संबंधित खबरें

सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्रालय ने निवेशकों के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है, जहां वे अपने फंसे पैसे पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। वर्मा ने कहा कि अब तक तीन करोड़ निवेशकों ने 80,000 करोड़ रुपये वापस पाने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होंने कहा कि हमने 45 दिनों में निवेशकों को पैसा लौटाने की प्रक्रिया शुरू की है। हमें 5,000 करोड़ रुपये मिल गए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed