3 लाख लोगों ने बैंक डूबने पर वापस लिया पैसा, आप भी कर सकते हैं ऐसा, ये है नियम
Bank Deposit Insurance Scheme: नियमों के मुताबिक बैंक ग्राहकों को 5 लाख रुपये तक का ही इंश्योरेंस मिलता है। इसके तहत बैंकों को डूबने की स्थिति में आरबीआई के नियमों के अनुसार AID में शामिल होने के 45 दिन के अंदर सभी ग्राहकों की जमाओं और कर्ज की जानकारी उपलब्ध करानी होती है। उसके बाद 90 दिन के अंदर DICGC को ग्राहकों के पैसे लौटाने पड़ते हैं।
बैंक डूबने पर मिलता है पैसा
- सरकार ने 15 महीने में करीब 4,005 करोड़ रुपये चुकाए हैं।
- 35 बैंकों में कोऑपरेटिव बैंक ही प्रमुख रूप से शामिल हैं।
- यह रकम एक सितंबर 2021 से लेकर नवंबर 2022 के दौरान लौटाई गई है।
35 बैंकों से लोगों ने वापस लिए पैसे
सोमवार को वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड ने लोक सभा में दिए लिखित जवाब में बताया कि देश के 35 बैंकों के 3,06,146 ग्राहकों ने डिपॉजिट इन्श्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन कानून के तहत पैसा क्लेम किया है। इनके जरिए सरकार ने 4,05,510 लाख रुपये यानी 4,005 करोड़ रुपये चुकाए हैं। यह रकम एक सितंबर 2021 से लेकर नवंबर 2022 के दौरान लौटाई गई है।
इन बैंक ग्राहकों का वापस हुआ पैसा
5 लाख रुपये तक इंश्योरेंस, 90 दिन में पैसा वापस
डिपॉजिट इन्श्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन एक्ट-2021 के तहत अगर कोई बैंक डूब जाता है, तो उसके ग्राहकों को 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है। यानी कि अगर बैंक डूब जाता है और वह ग्राहकों के रकम चुकाने में फेल हो जाता है, तो नियमों के मुताबिक ग्राहकों को 5 लाख रूपये तक की राशि वापस मिल जाती है। इसके तहत बैंकों को डूबने की स्थिति में आरबीआई के नियमों के अनुसार AID में शामिल होने के 45 दिन के अंदर सभी ग्राहकों की जमाओं और कर्ज की जानकारी उपलब्ध करानी होती है। उसके बाद 90 दिन के अंदर DICGC को ग्राहकों के पैसे लौटाने पड़ते हैं।
5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं मिलता है पैसा
नियमों के मुताबिक बैंक ग्राहकों को 5 लाख रुपये तक का ही इंश्योरेंस मिलता है। यानी अगर किसी ग्राहक के बैंक में 5 लाख रुपये से ज्यादा पैसा जमा है और उसका बैंक डूब गया तो भी उसे 5 लाख रुपये ही वापस मिलेंगे। वहीं अगर किसी ग्राहक के 5 लाख रुपये से कम रकम जमा है तो उस स्थिति में पूरी जमा रकम के बराबर पैसा मिल जाता है। रकम की राशि कुल जमाओं के आधार पर तय होती है। यानी अगर किसी ग्राहक के बैंक के में कई खाते हैं तो सभी को जोड़कर कुल रकम मानी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited