FPO: सरकार करेगी FPO की समीक्षा, बनाने थे 10 हजार बनें 8875, होंगे अहम बदलाव
FPO Review: देशभर में अबतक लगभग 8,875 एफपीओ स्थापित हो चुके हैं, जबकि लक्ष्य 10,000 का था। कुछ एफपीओ ने एक करोड़ रुपये तक का कारोबार हासिल किया है । तीन साल की समर्थन अवधि समाप्त हो रही है, इसको देखते हुए रिव्यू का फैसला किया गया है।
FPO Review:सरकार किसान उत्पादक संगठनों (FPO) के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी। इन संस्थाओं के लिए तीन साल की समर्थन अवधि समाप्त हो रही है, इसको देखते हुए यह निर्णय किया गया है। एफपीओ योजना 2020 में शुरू की गई थी। इसका लक्ष्य 6,865 करोड़ रुपये के बजटीय प्रावधान के साथ 2024 तक 10,000 नये एफपीओ बनाने और उन्हें बढ़ावा देने का है। सरकार ने कार्यक्रम के तहत तीन साल के लिए प्रति एफपीओ 18 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की। साथ ही इतना ही इक्विटी अनुदान और क्रेडिट गारंटी सुविधा भी दी।
क्यों हो रही है समीक्षा
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि सरकार किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी।
चौहान ने यहां ‘दिल्ली हाट’ आईएनए में आयोजित मेले में अपने उत्पाद प्रदर्शित करने वाले 55 एफपीओ से मिलने के बाद यह बयान दिया।एफपीओ योजना 2020 में शुरू की गई थी। इसका लक्ष्य 6,865 करोड़ रुपये के बजटीय प्रावधान के साथ 2024 तक 10,000 नये एफपीओ बनाने और उन्हें बढ़ावा देने का है।सरकार ने कार्यक्रम के तहत तीन साल के लिए प्रति एफपीओ 18 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की। साथ ही इतना ही इक्विटी अनुदान और क्रेडिट गारंटी सुविधा भी दी।हालांकि, मंत्री ने कहा कि एफपीओ के लिए परिणाम अलग-अलग रहे हैं। कुछ एफपीओ ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है जबकि अन्य को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
HDFC बैंक का कर्ज हुआ महंगा, बढ़ेगी EMI, MCLR में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी
कितने FPO
कृषि मंत्री ने कहा कि देशभर में अबतक लगभग 8,875 एफपीओ स्थापित हो चुके हैं, जबकि लक्ष्य 10,000 का था। कुछ एफपीओ ने एक करोड़ रुपये तक का कारोबार हासिल किया है और ऑनलाइन ऑर्डर प्राप्त कर रहे हैं। चौहान ने कहा कि कृषि क्षेत्र में क्रांति लाने और किसानों की आय बढ़ाने में एफपीओ की भूमिका महत्वपूर्ण है।उन्होंने उत्पादों के विपणन में किसानों के सामने आने वाली चुनौतियों को स्वीकार किया।चौहान ने कहा कि एफपीओ के उत्पाद बड़ी निजी कंपनियों के उत्पादों की तुलना में बेहतर गुणवत्ता वाले हैं लेकिन उपभोक्ताओं तक पहुंचने के लिए उन्हें एक मार्केटिंग प्लेटफॉर्म की आवश्यकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें
Swiggy IPO Listing: IPO हो तो Swiggy जैसा, 500 कर्मचारी बन गए करोड़पति ! जानें आखिर कैसे हुआ ये कमाल
ENIL Q2 Results: दूसरी तिमाही में 9% बढ़ा राजस्व, मजबूत डिजिटल ग्रोथ से हुआ संभव
ACME Solar IPO Listing: एसीएमई सोलर ने लिस्टिंग पर कराया नुकसान, 13 फीसदी से ज्यादा गिरावट पर हुई शुरुआत
Swiggy IPO Listing: स्विगी की शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत, 7.69 फीसदी प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग, निवेशकों को फायदा
Gold-Silver Rate Today 13 November 2024: सोने की चमक हुई फीकी, 75000 के नीचे आया रेट, जानें अपने शहर का भाव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited