सरकारी बैंकों की हिस्सेदारी बेचेगी सरकार ! जानें लिस्ट में किसका आएगा नंबर

Government To Sell Stake In Some Banks: इस समय पब्लिक सेक्टर बैंकों की आर्थिक सेहत सुधरी है और उनका एनपीए घटा है। ऐसे में सरकार शेयर बाजार की रैली का फायदा उठाकर अपना खजाना भरना चाहती है। सरकार इसके तहत 5-10 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। इसके लिए ऑफर फॉर सेल (OFS) का तरीका अपनाया जा सकता है।

psb stake sale

सरकारी बैंकों की बिकेगी हिस्सेदारी

Government To Sell Stake In Some Banks:मोदी सरकार कई सरकारी बैंकों की कुछ हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। इसके जरिए वह शेयर बाजार के मूड का फायदा उठाने की कोशिश में है। इसके लिए उन बैंकों में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी, जिसमें उसकी हिस्सेदारी 80 फीसदी से ज्यादा है। सरकार इसके तहत 5-10 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। इसके लिए ऑफर फॉर सेल (OFS) का तरीका अपनाया जा सकता है। और अगर जरूरत पड़ी तो एफपीओ (FPO) भी लाया जा सकता है। सरकार इस प्लानिंग के जरिए 5-6 बैंकों में अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है।

लिस्ट में कौन से बैंक

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल सरकार ने बैंकों के नाम फाइनल नहीं किए हैं। लेकिन अगर 80 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी वाले बैंकों की लिस्ट देखी जाय तो 6 बैंक इस कैटेगरी में शामिल हो सकते हैं। जिनमें इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब एंड सिंध बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक शामिल हैं। इस समय पब्लिक सेक्टर बैंकों की आर्थिक सेहत सुधरी है और उनका एनपीए घटा है। ऐसे में सरकार शेयर बाजार की रैली का फायदा उठाकर अपना खजाना भरना चाहती है।

स्टॉक मार्केट में बैंकों ने कराई बंपर कमाई

पिछले एक साल में अगर शेयर बाजार में बैंकिंग इंडेक्स का परफॉर्मेंस देखा जाय तो Nifty PSU Index 34 फीसदी बढ़ा है। जबकि उसके मुकाबले प्राइवेट बैंकों का इंडेक्स 6.9 फीसदी की तेजी आई है। साल 2023-24 की पहली तिमाही में बैंकों का प्रॉफिट 34,774 करोड़ रुपये हुआ है। जबकि उसके पहले बीते वर्ष 2022-23 में सरकारी बैंका का प्रॉफिट एक लाख करोड़ रुपये पार कर गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited